पार्श्वगायक शान ने अपनी मां सोनाली का काशी में किया श्राद्ध, बोले- यह अद्भुत नगरी है...

पार्श्वगायक शान (शांतनु मुखर्जी) ने रविवार की सुबह काशी के अस्सी घाट पर अपनी मां सोनाली मुखर्जी का वार्षिक श्राद्ध किया.

पार्श्वगायक शान ने अपनी मां सोनाली का काशी में किया श्राद्ध, बोले- यह अद्भुत नगरी है...

वाराणसी, भदैनी मिरर। पार्श्वगायक शान (शांतनु मुखर्जी) ने रविवार की सुबह काशी के अस्सी घाट पर अपनी मां सोनाली मुखर्जी का वार्षिक श्राद्ध किया. काशी में यह रस्म अस्सी घाट के तीर्थ पुरोहित बलराम मिश्रा ने करवाया. इस दौरान वह प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा काशी एक अद्भुत नगरी है और मुझे यहां आकर अच्छा लगा.

शान पार्श्वगायक होने के साथ ही टेलिविज़न पर कई कार्यक्रमों के मेज़बान भी है. उन्होंने सा रे गा मा पा जैसे कार्यक्रमों की मेज़बानी की है. प्लेबैक सिंगर शान की मां सोनाली मुखर्जी खुद भी सिंगर रह चुकी हैं. उन्होंने कई साल कोरस सिंगिंग की थी. इसके अलावा शान के पिता भी बॉलीवुड की म्यूजिक इंडस्ट्री का हिस्सा रहे उन्होंने कई फिल्मों का म्यूजिक कम्पोज किया था.

बता दें, शान की माता सोनाली मुखर्जी का निधन वर्ष 2022 में 19 जनवरी को हुआ था. शान अपनी मां के बहुत करीब थे, इसका कारण था की उनके पिता मानस मुखर्जी का निधन बचपन में होने के बाद शान का पालन-पोषण उनकी मां और बहन ने की है.