एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है आज CM, समीक्षा बैठक के अलावा टेंट सिटी का करेंगे निरीक्षण...
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच रहे है. वह इस दौरान कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही टेंट सिटी का निरीक्षण और समीक्षा बैठक करेंगे.
वाराणसी,भदैनी मिरर। सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ रविवार को एक दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंचेंगे. सीएम का कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के साथ ही निरीक्षण, समीक्षा बैठक और दर्शन-पूजन के कार्यक्रम प्रस्तावित है. सीएम लखनऊ से सीधे डेढ़ बजे के करीब बीएचयू हेलीपैड पहुंचेंगे, और वहां से वह सीधे बीएचयू के स्वतंत्रता भवन में आयोजित "अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी सुफलाम्" में हिस्सा लेने जायेंगे.
सीएम कार्यक्रम के बाद रविदास घाट से सीधे गंगा पार रेती पर बने टेंट सिटी का स्थलीय निरीक्षण करेंगे. जानकारी के मुताबिक यही टेंट सिटी में आए पर्यटकों को कैसे आध्यात्मिक आभास होगा इसके बारे में अफसर मुख्यमंत्री को बताएंगे. सीएम इसके बाद सीधे श्री काशी विश्वनाथ मंदिर दर्शन पूजन करने के लिए पहुंचेंगे. जहां से वह सर्किट हाउस जायेंगे.
सर्किट हाउस पहुंचने पर सीएम योगी करीब एक घंटा तक आगामी 13 जनवरी को पीएम मोदी द्वारा गंगा विलास क्रूज को हरी झंडी दिखाए जाने की तैयारियों के अलावा जनपद में चल रही परियोजनाओं के गति की समीक्षा करेंगे. जानकारी के मुताबिक सीएम कानून व्यवस्था को लेकर भी समीक्षा कर सकते है. जिसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और शाम 7 बजे राजकीय विमान से लखनऊ को रवाना हो जाएंगे.