रविन्द्रपुरी स्थित नर्सिंग होम में कार्यरत महिला का मोबाइल चोरी कर खाते से उड़ाए पैसे, FIR दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
पुलिस नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटनाक्रम को साक्ष्य के तौर पर लेकर जांच में जुट गई है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। रविन्द्रपुरी, भेलूपुर पार्क नं 1 के सामने स्थित नर्सिंग होम में कार्यरत महिला कर्मचारी गांधी नगर चकिया चंदौली निवासी कविता का मोबाइल मेडिकल काउंटर से चोरी कर खाते से पैसा उड़ने के मामले में भेलूपुर पुलिस ने चोरी और धोखाधड़ी के मामले में नामजद मुकदमा पंजीकृत किया है।
पुलिस नर्सिंग होम के सीसीटीवी कैमरे में कैद पूरी घटनाक्रम को साक्ष्य के तौर पर लेकर जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के मुताबिक कविता पिछले 2 साल से मिनहाज नर्सिंग चाइल केयर में कार्यरत हैं। बीते 29 दिसम्बर 2022 की शाम 4 बजे कविता का मोबाइल अस्पताल के काउंटर पर था। जिसे रोशन कुमार नामक व्यक्ति मेडिकल काउन्टर से लेकर भाग गया।
कविता का आरोप है कि रौशन उसका सहकर्मी था जिसके कारण वह उसके मोबाइल के पासवर्ड जानता था। कविता के मोबाइल नंबर से उसका बैंक एकाउन्ट लिंक था जिससे उसके Phone Pey तथा Paytem सेवाये चालू थी। उसके एकाउन्ट में 63433.58 रुपये थे जो मोबाइल चोरी होने के बाद मात्र 0.58 पैसे दिखा रहे हैं। कविता का यह भी आरोप है कि रोशन कई हास्पिटलों पर ऐसा कार्य कर चुका है।
मामले के संदर्भ में भेलूपुर प्रभारी निरीक्षक रामकांत दुबे ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आरोपित जल्द ही गिरफ्त में होगा।