बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में महंत अन्नपूर्णा मंदिर ने बांटे कंबल...

बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बुधवार की रात दशाश्वमेध व कैंट क्षेत्र में बटुकों, दिव्यांगजन व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया।

बढ़ती ठंड को देखते हुए जरूरतमंदों में महंत अन्नपूर्णा मंदिर ने बांटे कंबल...

वाराणसी,भदैनी मिरर। बढ़ती ठंड और शीत लहर को देखते हुए अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी ने बुधवार की रात दशाश्वमेध व कैंट क्षेत्र में बटुकों, दिव्यांगजन व जरूरतमंदों में कंबल का वितरण किया। इसके साथ ही उन्होंने सर्दी के मौसम में जरूरतमंदों की मदद करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा कि सर्दी के मौसम में खुले आसमान के नीचे जीवन यापन कर रहे लोगों के पास एक चादर भी ढंग की नहीं होती है। ऐसे में ठंड से उनकी जान चली जाती है। सुविधा संपन्न लोगों को उनकी मदद के लिए आगे आना होगा ठंड में मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म कर्तव्य है। जो लोग ऐसा पुनीत कार्य करते हैं, वे इंसानियत की मिसाल पेश करते हैं।

इस दौरान मंदिर के प्रबंधक काशी मिश्रा ने बताया कि मंदिर की ओर से कंबल वितरण समेत अन्य समाजिक सरोकार वर्ष 2003 में शुरू हुआ। इस वर्ष शीतलहरी को देखते हुए पांच हजार कंबल बांटा जाएगा। बुधवार से रविवार तक प्रत्येक रात्रि में चिन्हित किए गए स्थानों पर वितरण किया जायेगा। इस मौके पर एक्सक्यूटिव ट्रस्टी के जनार्दन, प्रदीप श्रीवास्तव, धीरेंद्र सिंह, अभिषेक शर्मा व दशाश्वमेध व्यापार मंडल सरक्षक दिलीप तुलस्यान, पवन शुक्ला आदि लोग उपस्थित रहे।