पुलिस मुस्तैदी को परखने के लिए देर रात दशाश्वमेध घाट और थाने पहुँचे पुलिस आयुक्त, घाट से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

पुलिस आयुक्त  मुथा अशोक जैन ने गुरुवार की भोर 2 बजे दशाश्वमेध घाट एवं थाना दशाश्वमेध का आकस्मिक निरीक्षण किया।

पुलिस मुस्तैदी को परखने के लिए देर रात दशाश्वमेध घाट और थाने पहुँचे पुलिस आयुक्त, घाट से अतिक्रमण हटाने के दिये निर्देश

वाराणसी,भदैनी मिरर। पुलिस आयुक्त  मुथा अशोक जैन ने गुरुवार की भोर 2 बजे दशाश्वमेध घाट एवं थाना दशाश्वमेध का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस आयुक्त द्वारा दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा आरती एवं अन्य बड़े आयोजनों के अवसर पर एकत्रित होने वाली भीड़ के बेहतर प्रबन्धन तथा भीड़ प्रबन्धन के दौरान उपयोग में लाये जाने वाले संचार माध्यमों का बेहतर उपयोग किये जाने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस आयुक्त द्वारा घाटों पर आने जाने वाले मार्गों से अतिक्रमण हटाये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया ।

इसके साथ ही पुलिस आयुक्त ने थाना कार्यालय के रजिस्टरों व अभिलेखों का अवलोकन किया तथा रजिस्टरों को दुरुस्त करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।  निरीक्षण के दौरान महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कार्यालय, मालखाना, बैरक, मेस, जनसुनवाई डेस्क आदि समीक्षा की गई। 

पुलिस आयुक्त द्वारा थाना अन्तर्गत घटित होने वाले अपराध, अपराध का तरीका, अपराधियों को चिन्हित कर उनकी गिरफ्तारी एंव उनपर अंकुश लगाये जाने के क्रम में थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त द्वारा शातिर एवं अभ्यस्त अपराधियों को चिन्हित कर गैंगेस्टर की कार्यवाही किये जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

उन्होंने शातिर एवं पुरस्कार घोषित अपराधियों की पहचान के लिए ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे होने वाले अग्रेत्तर अपराध पर अंकुश लगाया जा सके एवं उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

पुलिस आयुक्त द्वारा थाना परिसर में खड़े वाहनो का निरीक्षण कर उनके त्वरित एवं अधिकाधिक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । उन्होंने थाना परिसर व बैरक की निरन्तर साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।

 पुलिस आयुक्त द्वारा थानों के मालखानों में रखे हुए मालों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस आयुक्त  द्वारा भीड़ नियंत्रण प्रणाली एवं खोया पाया केन्द्र, संचार माध्यमों के बेहतर प्रयोग की समीक्षा की गयी। पुलिस आयुक्त द्वारा निरीक्षण के दौरान प्राप्त कमियों को यथाशीघ्र दुरूस्त कराने हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।