DCP काशी जोन ने की क्राइम मीटिंग: छोटी घटनाओं पर मौके पर पहुंचे ACP, सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग करने का निर्देश... 

पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने जोन के राजपत्रित अधिकारियो और प्रभारी निरीक्षको संग पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की.

DCP काशी जोन ने की क्राइम मीटिंग: छोटी घटनाओं पर मौके पर पहुंचे ACP, सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग करने का निर्देश... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस उपायुक्त (DCP) काशी जोन आर. एस. गौतम ने अपने जोन के राजपत्रित अधिकारियो और प्रभारी निरीक्षको संग पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया की छोटी-छोटी घटनाओं पर विशेष ध्यान देते हुए  मौके पर प्रभारी निरीक्षक और सहायक पुलिस आयुक्त घटनास्थल पर समय से पहुंचने को निर्देशित किया. सभी सहायक पुलिस आयुक्त अपने-अपने जोन में लम्बित विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण अभियान चलाकर अतिशीघ्र निस्तारण के लिए निर्देशित किया.

क्षेत्र में लगे CCTV कैमरे की करें मैपिंग

डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने निर्देश दिया की आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण समय से करते हुए वारण्टी एवं वांछित अभियुक्तो की गिरफ्तारी के लिए निरंतर अभियान चलाते रहे. वाहन चोरी, नकबजनी व अन्य चोरियों के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया. सभी सहायक पुलिस आयुक्त व प्रभारी निरीक्षकों को निर्देशित किया की जाम लगने वाले चौराहों को चिन्हित करते हुए सुगम यातायात संचालन की व्यवस्था करें. महिलाओं से संबंधित अपराधों की विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण का निर्देश दिया. उन्होंने उन संवेदनशील इलाकों को चिन्हित करने को कहा जहाँ-जहाँ सीसीटीवी कैमरे न लगे हो और वहां संपर्क स्थापित कर सीसीटीवी कैमरे लगवाने और  सीसीटीवी कैमरे की मैपिंग की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए. उन्होंने ठंड के मौसम में सुनसान इलाकों तथा सराफा मार्केटों में गस्त को बढाये तथा थाना प्रभारी को स्वयं रात्रि में पुलिस बल के साथ गस्त करने का आदेश दिया. टॉप-10 अपराधियों का सत्यापन करने और उनके मुकदमों की प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाये जाने के निर्देश दिए. वीवीआईपी ड्यूटी में डण्डा हेममेट, बॉडी प्रोटेक्टर के साथ ही थाने से रवान किया जाए. प्रतिदिन भीड़-भाड़, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में प्रतिदिन फूट पैट्रोलिंग की कार्यवाही किया जाए और उसका उल्लेख किया जाए. नियमित वाहन चेकिंग किया जाए तथा चेकिंग के दौरान विशेष कर तीन सवारी/बिना हेलमेट चलने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही की जाए. इस दौरान किसी के साथ किसी प्रकार का दुर्व्यवहार न किया जाए.

यह रहे उपस्थित 

अपराध समीक्षा गोष्ठी में संयुक्त निदेशक अभियोजन भानू प्रताप पाण्डेय, अपर पुलिस उपायुक्त काशी-जोन राजेश पांडेय, काशी-जोन के सभी सहायक पुलिस आयुक्त,  सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष तथा निरीक्षक आरपीएफ, कैण्ट, सीटी व काशी स्टेशनों के जीआरपी प्रभारी भी मौजूद रहे.