मंडलायुक्त और पुलिस कमिश्नर ने किया टेंट सिटी का स्थलीय निरीक्षण, अस्थाई पुलिस चौकी बनाने के निर्देश...
प्रदेश सरकार द्वारा काशी में टूरिज्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंगा पार रेत पर बनाई जा रही टेंट सिटी का बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व विभिन्न विभाग के अफसरों ने स्थलीय निरीक्षण किया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश सरकार द्वारा काशी में टूरिज्म उद्योग को बढ़ावा देने के लिए गंगा पार रेत पर बनाई जा रही टेंट सिटी का बुधवार को मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा, पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, जिलाधिकारी एस.राजलिंगम व विभिन्न विभाग के अफसरों ने स्थलीय निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने टेंट सिटी परिसर में सुरक्षा के दृष्टिगत आवश्यक बिंदुओं पर पुलिस आयुक्त मूथा अशोक मुथा जैन से चर्चा की. इस दौरान पुलिस कमिश्नर मूथा अशोक जैन ने टेंट सिटी में पुलिस की समुचित व्यवस्था किए जाने तथा अस्थायी पुलिस चौकी बनाये जाने हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया, साथ ही तत्काल पुलिस की गश्त तथा फुट पेट्रोलिंग बढ़ाये जाने हेतु कहा.
मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा द्वारा टेंट सिटी परिसर में तत्काल साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था सुदृढ़ किए जाने हेतु नगर आयुक्त प्रणय सिंह को निर्देशित किया. उन्होंने परिसर में जल पुलिस, एन.डी.आर.एफ. एवं अग्निशमन विभाग के कार्मिकों और आवश्यक उपकरणों हेतु एक संयुक्त क्वार्टर बनाये जाने हेतु निर्देशित किया.
मंडलायुक्त, पुलिस आयुक्त तथा ज़िलाधिकारी द्वारा टेंट सिटी परिसर में अग्निशमन की व्यवस्था तथा अपरोच रोड मार्गों को फ्लोर लेआउट प्लान के माध्यम से साझा किया गया. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया की टेंट सिटी के अंतिम चरण का कार्य शीघ्र-अतिशीघ्र पूर्ण किया जाए. उन्होंने यह भी कहा कि टेंट सिटी का कार्य भव्य तरीक़े क्रियान्वित कराया जाए जिससे समस्त आगंतुकों को काशी की भव्यता की अनुभूति हो. उन्होंने नगर निगम वाराणसी को यह निर्देशित किया कि गंगा पार जो व्यक्ति, नाविक, घोड़े-ऊंट वाले कचरा छोड़ कर आते हैं उन पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जाए तथा गंगा पार सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगवाई जाए.
मंडलायुक्त द्वारा कार्यदायी संस्था को यह निर्देशित किया गया कि टेंट सिटी के पर्यटक और अन्य लोग गंगा पार रेत पर अलग-अलग रहें इसके लिए अच्छी बैरिकेडिंग करायें. थाना पुलिस द्वारा गंगा पार रेत पर गुटका, तम्बाकू खुले में बेचने वालों और सरकारी भूमि पर अवैद्य गुमटियां लगाने वालों पर कार्यवाही कराई जाए. उन्होंने जल निगम को यह निर्देशित किया कि टेंट सिटी के दोनों स्थानों से सीवर जोड़ने हेतु डाली गई लाइन और उनके टेंट सिटी के अंत तक के कनेक्शन पुनः चेक कर लिए जाएं. मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को यह निर्देशित किया की टेंट सिटी परिसर में मेडिकल इमरजेंसी हेतु हॉस्पिटल चिन्हित करायें, साथ ही चिकित्सक ड्यूटी भी आवश्यकतानुसार लगवाएं. इसके साथ ही अग्निशमन अधिकारी को यह निर्देशित किया गया की टेंट सिटी के सभी कर्मचारियों की ट्रैनिंग करायें और दिनांक 13 जनवरी से पूर्व मॉक ड्रिल भी करायें.