PM के प्रस्तावकों के नाम पर लगी मुहर, जातिगत समीकरण साधने की कोशिश...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 14 मई को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव से आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

PM के प्रस्तावकों के नाम पर लगी मुहर, जातिगत समीकरण साधने की कोशिश...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मंगलवार 14 मई को काशी कोतवाल बाबा काल भैरव से आशीर्वाद लेकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. पीएम मोदी रोड शो के बाद सोमवार देर रात अपने प्रस्तावकों के नाम पर मुहर लगाई. पीएम मोदी के प्रस्तावकों में 2 ओबीसी, एक ब्राम्हण और एक दलित चेहरा है. प्रस्तावकों के नाम पर पिछले 15 दिनों से मंथन चल रहा है.

जातिगत समीकरण को साधते हुए बीजेपी ने उन चार नामों पर मुहर लगाई है. जानकारी के अनुसार ब्राम्हण समाज से गणेश्वर शास्त्री, ओबीसी वर्ग से बैजनाथ पटेल और लालचंद्र कुशवाहा और दलित समाज से  संजय सोनकर है. इनके नाम पर मुहर लगाकर बीजेपी ने जातिगत वोटबैंक को साधने की कोशिश की है.

बता दें, वाराणसी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 3 लाख से अधिक ब्राम्हण, 2.5 लाख से अधिक गैर यादव ओबीसी, 2 लाख कुर्मी और सवा लाख अनुसूचित जाति के वोटर है.