पीएम मोदी ने रोड शो की तस्वीरें शेयर कर किया भावुक पोस्ट, कहा - रोम-रोम काशी के कण-कण का...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो किया. जो लंका से शुरु हुआ और काशी विश्वनाथ धाम जाकर सामप्त हुआ. इसके बाद उन्होने श्री काशी विश्वनाथ के धाम में हाजिरी लगाई और बाबा का दर्शन -पूजन कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. वहीं रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर रोड शो की तस्वीरें शेयर कर एक भावुक पोस्ट लिखा है.

पीएम मोदी ने रोड शो की तस्वीरें शेयर कर किया भावुक पोस्ट, कहा - रोम-रोम काशी के कण-कण का...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नामांकन से पहले अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में 5 किमी लंबा मेगा रोड शो किया. जो लंका से शुरु हुआ और काशी विश्वनाथ धाम जाकर सामप्त हुआ. इसके बाद उन्होने श्री काशी विश्वनाथ के धाम में हाजिरी लगाई और बाबा का दर्शन -पूजन कर चुनाव में जीत का आशीर्वाद मांगा. वहीं रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर रोड शो की तस्वीरें शेयर कर एक भावुक पोस्ट लिखा है.

देखें पीएम ने क्या लिखा

पीएम मोदी ने लिखा, बाबा विश्वनाथ की नगरी की देवतुल्य जनता-जनार्दन का नमन और वंदन! आज मेरा रोम-रोम काशी के कण-कण का अभिनंदन कर रहा है. रोड शो में आप सबसे जो अपनत्व और आशीर्वाद मिला है, वो अकल्पनीय और अतुलनीय है. मैं अभिभूत और भावविभोर हूं. आपके स्नेह की छांव में 10 वर्ष कैसे बीत गए, पता ही नहीं चला. तब मैंने कहा था कि मां गंगा ने मुझे बुलाया है. आज मां गंगा ने मुझे गोद ले लिया है.

बता दें कि पीएम मोदी ने नामांकन से पहले आज रोड शो कर अपने शक्ति का प्रदर्शन किया है. 14 मई को पीएम काशी के कोतवाल बाबा काल भैरव का आशीर्वाद लेकर वाराणसी लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल करेंगे.