#BhadohiFire: इलाज के दौरान BHU में एक और मरीज की मौत, मृतकों की संख्या पहुंची सात...
भदोही के औराई स्थित नरथुआ गांव में बाल एकता क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में झुलसे एक और मरीज की इलाज के दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल में मौत हो गई.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही के औराई स्थित नरथुआ गांव में बाल एकता क्लब द्वारा आयोजित दुर्गा पूजा पंडाल में झुलसे एक और मरीज की इलाज के दौरान सर सुंदरलाल अस्पताल में मौत हो गई. गुरुवार की शाम साढ़े 6 बजे इलाज राममूरत (65) निवासी सहसेपुर का निधन हुआ है. चिकित्सकों के मुताबिक राममूरत 65% तक झुलसे थे. पिछले चार दिनों से चिकित्सकों के अथक प्रयास के बाबजूद राममूरत को बचाया नहीं जा सका. जिलाधिकारी भदोही गौरांग राठी ने मृतक के प्रति अपनी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है की अन्य झुलसे मरीजों के साथी संबल रखे. चिकित्सक लगातार पूरे मेहनत से इलाज कर रहे है. घटना में घायलों की संख्या 68 है, जिसमें 24 मरीज भदोही, 40 मरीज वाराणसी और 4 मरीज प्रयागराज में भर्ती है.
घटना में मृत्य मरीजों का नाम और उम्र
1.अंकुश सोनी उम्र 12 वर्ष (सीएचसी औराई में मृत्यु)
2.जया देवी उम्र 45 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
3.नवीन उम्र 10 वर्ष (कबीर चौरा अस्पताल वाराणसी में मृत्यु)
4.आरती देवी उम्र 48 वर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)
5.सूजल उम्र 08 वर्ष (ग्राम बारी में मृत्यु)
6.शिवपूजन उम्र 70 वर्ष (बीएचयू वाराणसी में मृत्यु)
7. राममूरत उम्र 65 (बीएचयू अस्पताल में मृत्यु)