...जब वायरलेस पर गूंजा पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश की आवाज मैं आज खुद को दुखी महसूस कर रहा हूँ, पढ़े अधीनस्थों से उनकी मार्मिक अपील
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना से जारी जंग हार चुके पुलिस कमिश्नर के पेशकार संजय श्रीवास्तव के निधन से पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश इतने दुखी हुए की अपने अधीनस्थों से मार्मिक अपील की। उन्होंने कहा कि पेशकार के निधन की खबर कमिश्नरेट वाराणसी के अधिकारी और कर्मचारियों के लिए यह दुखद घटना है। उन्होंने कहा कि जब दुः खद समाचार मिला तो मेरे पास शब्द नहीं थे। मैं अपने आप को बहुत दुखी महससू कर रहा हूँ। जो समय आया है वह चुनौतीपूर्ण है, क्योंकि हमें फील्ड में रहना भी और अपने दायित्वों का निर्वहन भी करना है। हम अपने दायित्वों का निर्वहन तभी कर पायेंगे, जब स्वयं सुरक्षित होंगे। सुरक्षित रहने के लिए हमें कुछ सावधानियां बरतनी है और सावधानियां बहुत आसान है।
- पुलिस कमिश्नर ने कहा है कि मैं उम्मीद करूंगा की मेरे कमिश्नरेट वाराणसी के जितने भी पुलिसकर्मी है वह बाहर निकलते समय एक नहीं दो-दो मास्क पहनकर निकलेंगे। क्योंकि जो जानकारी मिली है सिंगल मास्क पहनने से प्रोटेक्शन लेवल थोड़ा कम रहता है डबल मास्क पहनने से प्रोटेक्शन लेवल थोड़ा बढ़ जाता है।
- जो आंकड़े मेरे सामने रखें गए है वैक्सीन के डोजेज संबंधित उस में हमारे बहुत सारे साथी का वैक्सीनेशन प्रथम डोज एवं बहुत सारे साथी का द्वितीय डोज नहीं हो पाया है। सभी प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी से अपील करता हूँ कि आप टीम के लीडर हैं ये जिम्मेदारी आपकी है। आपके अधीनस्थ नियुक्त सभी कर्मचारी को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करना तथा जिन्हें पहली एवं दूसरी डोज नहीं लगी है प्राथमिकता के आधार पर उन्हें लगवाना।
- प्रत्येक थाने पर डीजीपी के निर्देशानुसार कोविड़ हेल्प डेस्क बनाया गया है। कोविड़ हेल्प डेस्क पर तीन बुनियादी चीजें रखनी चाहिए- 1- सेनेटाइजर 2- पल्स ऑक्सीमीटर 3- थर्मल स्कैनर। कोविड़ को सबसे आसानी से डिटेक्ट करने वाला उपकरण पल्स आक्सीमीटर है। आक्सीमीटर से मेजरमेण्ट लेना बहुत आसान है। अगर आपका आक्सीजन लेवल 94 से अधिक है तो आपको परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है अगर ऑक्सीजन लेवल 94 मीटर से नीचे जाता है और कोई सिम्टम्स है जैसे सदी, जुकाम, फीवर है तो ऐसी दशा में ऐसे कर्मचारी को आवश्यक एण्टीजन टेस्ट, आरटीपीसीआर कराने के लिए अपने अधिकारियों को समूचत करे। यहॉ पर मैं अपने सभी थाना प्रभारियों और चौकी प्रभारियों से अपील करता हूँ कि पल्स आक्सीमीटर से मेजरमेण्ट और थर्मल स्कैनिंग से मेजरमेण्ट सभी कर्मचारियों का दिन में दो बार कराये। इसमें केवल आधा मिनट का समय लगता है। इस आधा मिनट की सावधानी से हम लोग प्रभारी स्टेज में ही इस प्रकार के इन्फेक्शन को डिटेक्ट कर सकते है।
- सभी पुलिस अधिकारियों से निवेदन है कि पल्स आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर का भरपूर प्रयोग करें और जब भी कममचारी ड्यूटी पर जाये या वापस आये तब उनका चेकअप किया जाये तथा इसको अपनी आदत में शुमार कर लें।
- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए काफी संख्या में हमारे पुलिसकर्मी जनपद चन्दौली और बलिया के लिए रवाना हो रहे है वो जिस भी यूनिट से रवाना हो रहे मेरा उस इकाई के प्रभारी को निर्देश है कि वो सुनिश्चित करेगा कि जो भी कर्मचारी चुनाव ड्यटूी के लिए रवाना हो रहा है वो पूर्णतः स्वस्थ है अथवा नहीं और रवाना करने सेपहले पल्स आक्सीमीटर और थर्मल स्कैनर से उसका ऑक्सीजन और टैम्परेचर सेचुरेशन चेक करें। यदि किसी भी कर्मचारी को जो कि चुनाव ड्यटूी के लिए नामित किये गये है किसी भी प्रकार की असुविधा हो तो तत्काल चुनाव सेल के माध्यम से अपने क्षेत्र के डीसीपी, एडीसीपी के माध्यम से अपने वरिष्ठ अधिकारी को तत्काल सूचित करें ताकि यदि उसे किसी प्रकार का इंफेक्शन है तो उसे समय रहते डिटेक्ट कर सके ।
- कोविड़-19 बीमारी का सबसे कारगर तरीका है इसको नियंत्रण करने का वो है अर्ली डिटेक्शन यानी इसके प्रारंभिक लक्षणों को पकड़ लेना। सामान्यतः यह बीमारी सामान्य सर्दी जुकाम की ही तरह है अगर इस में चकू हो जाये तो ये चूक बहुत भारी पड़ती है।
- हमारे फोर्स में बहुत सारे साथी पान और गुटखा खाने के शौकीन है मैं आप सब के माध्यम से अपील कर रहा हूँ ऐसे कर्मचारियों से जो पान और गुटखा खाते है उसको छोड़ दें।
- जैसा कि आपको मालमू है गर्मी धीरे-धीरे बढ़ रही है और गर्मी के सीजन में पानी की खपत अच्छी रहनी चाहिए। हमें अपने बॉडी को हमेशा हाइड्रेटेड करके रखना चाहिए। इसके लिए सभी साथियों से अपील करता हूँ कि अपने साथ पानी की बाटल रखे तथा अपने आप को लगातार हाइड्रेटड करते रहे लगातार भरपूर मात्रा में पानी पीते रहे।
- गर्मी के सीजन में एक और महत्वपूर्ण तत्व है जो आपके बॉडी को स्वस्थ रखता है वो है विटामिन सी। विटामिन सी के बहुत आसान श्रोत है नीबू का पानी या शिकंजी। यह बहुत अच्छा विटामिन सी का श्रोत होता है और इसी के साथ मौसमी फल जैसे संतरा या खट्टे फलों का सेवन अपने डायट में शामिल करें।
- साथियों चूंकि हमारे वाहन क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहते है हमारे वाहन का सेनेटाइजेशन नियमित रूप से होता रहे। यह प्रत्येक चालक की जिम्मेदारी होगी। ड्यटूी में जाने से पहले अपने वाहन को सेनेटाइज करें। रोटेशन के अनुसार सभी थानों का फायर सर्विस के विभाग से सेनेटाइजेशन कराना सुनिश्चित करें।
- कोविड़-19 हेल्पडेस्क को क्रियाशील कराने तथा लगातार क्रियाशील रखने का प्रयास किये जाये।
- साथियों आने वाला समय चुनौती पूर्ण समय है पूरी निष्ठा और समर्पण भाव से कार्य करने की जरूरत है।
- आक्सीजन की किल्लत और अन्य महत्त्वपूर्ण दवाईयॉ जो की इस महामारी में अचानक कम हुई है या उनकी सप्लाई बाधित हुई है क्योकि यह भी दखेना जरूरी है कि कहीं इसकी कालाबाजारी तो नहीं हो रही है। सभी प्रभारी निरीक्षक, चौकी प्रभारी, बीट प्रभारी इसको रोकने के लिए जो भी कदम उठायेंगे हम उनके साथ हैं।
- सरकारी या प्राईवेट सभी हॉस्पिटल की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की है इस सम्बन्ध में हमने अपने डीसीपी को चिट्ठी लिखी है और खुशी है कि हमारे डीसीपी ने शिफ्टवार ड्यटूी लगायी है। लेकिन साथ-साथ यह भी सुनिश्चित करना होगा कि ये ड्यूटियां कारगर रूप से काम कर रही है अथवा नहीं। अस्पतालों में जो जिलाधिकारी ने नोडल अफसर लगाये है और
जो पुलिसकर्मी लगे है उनका आपस में नोडल अधिकारी से कॉर्डिनेशन होना चाहिए ताकि आवश्यकता पड़ने पर संपर्क किया जा सके । - जिन क्षेत्र में अंतिम संस्कार के घाट है वहां के प्रभारी निरीक्षक और डीसीपी की जिम्मेदारी होगी कि अंतिम संस्कार के घाटों पर किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो।
- मैं चाहता हूँ कि वाराणसी कमिश्नरेट एक आदर्श प्रस्तुत करें पुलिसिंग का और आने वाले समय में लोग आपको हीरो की तरह वेलकम करें यही सच्ची सेवा होगी।