गौरवांवित हुआ BHU: भारत-इजराइल संबंधों पर छात्र का बनाया प्रतीक-चिन्ह चयनित, शिक्षकों ने दी बधाई...
Proud of BHU: Student's emblem was selected on Indo-Israel relations, teachers congratulated. काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के पुराछात्र ने भारत-इजराइल के संबंधों पर बनाया प्रतीक चिन्ह।
वाराणसी,भदैनी मिरर। विराट व्यक्तित्व वाले भारतरत्न महामना की बगिया से शिक्षा लेने वाले छात्र समय-समय पर ऐसे काम करते रहते है जिससे काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) पूरे विश्व में गौरवान्वित होता रहे। अब विश्वविद्यालय के दृश्य कला संकाय के व्यवहारिक कला विभाग के पुरा छात्र निखिल कुमार राय के डिज़ाइन को भारत-इजरायल राजनयिक मैत्री सम्बन्धों की तीसवीं वर्षगाँठ को यादगार बनाने हेतु लोगो (प्रतीक-चिह्न) के लिए चयनित किया गया है।
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के पुराछात्र निखिल कुमार राय
लोगो का अनावारण 24 जनवरी को इज़राइल में भारत राजदूत संजीव सिंगला एवं भारत में इज़राइल के राजदूत नाओर गिलान द्वारा किया गया। निखिल कुमार राय, दृश्य कला संकाय के व्यावहारिक कला स्नातक के छात्र एवं बीएचयू गोल्ड मेडलिस्ट रहे हैं, और वर्तमान में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन में परास्नातक के छात्र भी हैं। चयनित डिजाइन हेतु इन्हें एक लाख के नकद पुरस्कार की राशि प्रदान की गयी है।
निखिल मंगलवार।को विश्वविद्यालय में व्यवहारिक कला विभाग आए एवं अपने शिक्षकों व संकाय प्रमुख से आशीर्वाद लिया। इंडिया-इजरायल मैत्री लोगो डिजाइन में दोनों राष्ट्रों के झण्डों में प्रयुक्त स्टार ऑफ डेविड और अशोक चक्र को प्रमुखता से लिया गया है। जो 30 वर्षों को, भारतीय-इजरायल राष्ट्रों के मैत्री परिकल्पना को रंगों के माध्यम से भी प्रतिबिंबित करती है। यह लोगो दोनों ही राष्ट्रों के लोगों के बीच परस्पर संबंधों , लगाव, संस्कृति और राष्ट्र के साथ गर्व व पहचान के रूप में तैयार किया गया है।
शिक्षकों ने दी छात्र को बधाई
विभागाध्यक्ष एवं संकाय प्रमुख प्रो. हीरालाल प्रजापति ने निखिल कुमार राय की इस उपलब्धि पर पर उन्हें बधाई देते हुए कहा कि संकाय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है और उन्हें अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता है। प्रो. प्रजापति ने कहा कि कोरोना आपदा में भी संकाय के ढ़ेरों विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा नवोदय एवं केन्द्रीय विद्यालय में शिक्षक बनने का अवसर मिला वहीं अनेकों छात्र राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर कलाकृतियों का प्रदर्शन के साथ विभिन्न व्यावसायिक क्षेत्रों में सफलतापूर्वक कार्यरत है, एवं संस्थान को गौरवान्वित कर रहे हैं।