कमिश्नरी में एएनएम ने किया ध्वजारोहण, रानी कुअंर ने 50 हजार लोगों को लगाया है कोविड़ का टीका...

ANM hoisted the flag in the commissionerate, Rani Kuar has administered Kovid vaccine to 50 thousand people. अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वालों से कमिश्नरी में ध्वजारोहण करवाया जाता है।

कमिश्नरी में एएनएम ने किया ध्वजारोहण, रानी कुअंर ने 50 हजार लोगों को लगाया है कोविड़ का टीका...
ANM को सम्मानित करते मंडलायुक्त दीपक कुमार अग्रवाल।

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर कमिश्नरी में मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल की मौजूदगी में पांडेयपुर में कार्यरत एएनएम रानी कुअंर ने ध्वजारोहण किया। कमिश्नर दीपक अग्रवाल के साथ अधिकारियों व कर्मचारियों ने झंडे को सलामी दी और संविधान की शपथ ली। इस मौके पर कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने मुख्य अतिथि रानी कुअंर को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। ध्वजारोहरण के बाद अधिकारियों व कर्मचारियों को कर्तव्य परायणता और बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई गई और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देकर राष्ट्रगान हुआ।

कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने कहा कि गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर वर्ष ऐसे लोगों से ध्वजारोहण करवाकर सम्मानित किया जाता है, जो पूरे लगन से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इसी कड़ी में पांडेयपुर में तैनात एएनएम रानी कुअंर ने ध्वजारोहण किया और हमलोगों को गौरवांवित किया। एएनएम रानी कुअंर ने विगत एक वर्ष में 50 हजार से ज्यादा लोगों को कोविड वैक्सीन लगवाई है। कमिश्नर ने बताया कि हो सकता है मार्च के बाद 12 वर्ष के बच्चों का भी वैक्सीनेशन हो, इसे देखते हुए एनएमएम रानी कुअंर ने अभी से ही अपने क्षेत्र के ऐसे बच्चों की सूची बना ली है, ताकि बिना विलंभ कार्य शुरु हो सके। हमारा दायित्व बनता है कि हम ऐसे लोगों को सम्मानित करें।

एएनएम रानी कुअंर ने कहा कि ये उनके लिए गौरव का पल है। उन्होंने काशी की जनता से अपील करते हुए कहा कि जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन की एक भी डोज नहीं लगवाई है, वे तुरंत वैक्सीनेशन करवा ले, ये बिल्कुल सुरक्षित है।