5 तस्वीरों में देखें राजपथ पर काशी विश्वनाथ धाम : झांकी में दिखी काशी की संस्कृति, गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दृश्य...

The culture of Kashi was seen in the tableau the view of the monks bathing in the Ganges and the batuks while worshiping5 तस्वीरों में देखें राजपथ पर काशी विश्वनाथ धाम : झांकी में काशी की संस्कृति, गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दृश्य...

5 तस्वीरों में देखें राजपथ पर काशी विश्वनाथ धाम : झांकी में दिखी काशी की संस्कृति, गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दृश्य...

वाराणसी,भदैनी मिरर। गणतंत्र दिवस  पर दिल्ली के राजपथ पर शानदार परेड का आयोजन किया गया। देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने तिरंगा फहराया। साथ ही 21 तोपों की सलामी भी दी गई। इस दौरान राजपथ पर देश के अलग-अलग हिस्‍सों की सांस्‍कृतिक व‍िरासत की झलक भी दिखाई पड़ी। वहीं, उत्तर प्रदेश की झांकी में काशी विश्वनाथ धाम की झलक दिखाई दी। 

भव्य, दिव्य और नव्य श्री काशी विश्वनाथ धाम का वैभव राजपथ पर पूरे देश और दुनिया ने देखा। बाबा के धाम की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। झांकी में बाबा धाम के पहले नंदी को देख लोग अभिभूत हुए। झांकी में बाबा के धाम की झांकी और बनारस के घाट पर संस्कृति की झलक को प्रमुख रूप से शामिल किया गया।

झांकी में गंगा स्नान करते साधु और पूजन करते हुए बटुकों का दल झांकी का हिस्सा रहा। प्रदेश की झांकी में इस बार काशी विश्वनाथ धाम के अलावा एक जिला एक उत्पाद को शामिल किया गया। यह दूसरा अवसर रहा, जब बनारस से जुड़ी झांकी राजपथ पर नजर आई। इसके पूर्व महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की झांकी को गणतंत्र दिवस की परेड में शामिल किया जा चुका है।