गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर DM बोले- हम संवेदनशीलता से जनता की सेवा करेंगे, कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे...
DM hoisted the flag and said - We will serve the public with sensitivity, we will discharge the duties. गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण कर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने दिलाई शपथ बोले हमें जिस काम के लिए चुना गया है हम संवेदनशीलता से जनता की सेवा करेंगे।
वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर लोगों में देशभक्ति का ज्वार फुट रह है। पूरा देश गणतंत्र दिवस के जश्न में डूबा हुआ हैं। इस खास मौके पर वाराणसी में भी विविध आयोजन हो रहे है। 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार की सुबह डीएम कार्यालय पर जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने ध्वजारोहण किया।
राष्ट्रगान के बाद डीएम ने काशीवासियों को गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए सामाजिक समरसता के साथ रहने और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया। सभी को संविधान की शपथ दिलाई और अपने कर्तव्यों को संविधान के नियमों के अनुरुप पूरा करने की बात कही।
इस मौके पर कहा कि आजादी के 75वें अमृत महोत्सव और उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए ये गणतंत्र दिवस हमारे लिए और महत्वपूर्ण हो जाता है। आज के दिन हमने संविधान की शपथ दोबारा ली है। कहा कि सभी ने शपथ ली कि जिन जरुरतमंदों की सेवा के लिए हमे चुना गया है हम वहां तक पहुंचे और संवेदनशीलता से जनता की सेवा करेंगे। प्रशासन की तरफ से सभी जनपदवासियों को हार्दिक बधाई।