EVM मामला: पुलिस ने 40 नामजद सहित 600 अज्ञात पर दर्ज किया एक और मुकदमा, गोलगड्डा पर हुआ था उपद्रव...
EVM case Police registered another case against 600 unknowns including 40 named there was nuisance at GolgaddaEVM मामला: पुलिस ने 40 नामजद सहित 600 अज्ञात पर दर्ज किया एक और मुकदमा, गोलगड्डा पर हुआ था उपद्रव...
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के अगले दिन 8 मार्च को पहड़िया मंडी में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) की हेराफेरी का आरोप लगाकर हुए बवाल के बाद गोलगड्डा चौराहे पर उपद्रव और प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने वाले 40 नामजद और 600 अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है। यह मुकदमा इन्स्पेक्टर जैतपुरा मथुरा राय की तहरीर पर दर्ज की गई है।
रोड जाम कर किया था हंगामा
मथुरा राय ने तहरीर में कहा है कि आठ मार्च को उनकी ड्यूटी स्ट्रांग रुम पहड़िया में लगी थी। वहां बवाल होने के दरम्यान ही यह सूचना मिली कि कुछ लोग गोलगड्डा चौराहे पर इकट्ठा होकर वाराणसी-चंदौली मार्ग को जाम कर दिए है। सूचना पर जब वह मौके पर आए तो भीड़ कुछ समझने को तैयार न थी।
भीड़ लगातार प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन के विरुद्ध अपशब्दों का इस्तेमाल कर नारेबाजी कर रही थी। किसी तरह भीड़ को समझा बुझाकर यातायात सामान्य करवाया गया। इस दौरान उनके बीच से पथराव भी किया जिसमे थाने की जीप क्षतिग्रस्त हो गयी और पुलिस को लाठी चलानी पड़ी।
पुलिस ने इस मामले में सख्त रुख अपनाते हुए आईपीसी की धारा 147, 352, 188, 332, 342, 353, 504, 527 और 7 सीएलए एक्ट में मुकदमा पंजीकृत सभी आरोपियों की तलाश कर रही है।
लालपुर पांडेयपुर में दर्ज हुआ है मुकदमा
पहड़िया मंडी पर जुटे सपा समर्थकों ने जमकर बवाल काटा था। बवाल की सूचना पर जब 8 मार्च को एडीजी जोन राम कुमार पहुंचे तो उग्र भीड़ हमलावर हो गई और गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसमें चालक लालता प्रसाद यादव को कान और जबड़े में गम्भीर चोटें आई थी। चालक की तहरीर पर लालपुर पांडेयपुर थाने में लूट समेत 16 धाराओं में 300 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।