एडिशनल CP के आदेश पर विवाहिता का मुकदमा दर्ज, ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर लगाया गंभीर आरोप...
कैंट थाना क्षेत्र के अर्दली बाजार की रहने वाली विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के 8 लोगों पर घर में घुसकर मारपीट, छेड़खानी और गाली-गलौज के गंभीर आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय एवं अपराध) संतोष सिंह के आदेश पर कैंट थाने में विवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष के 8 लोगों के खिलाफ घर में जबरन घुसकर मारपीट, गाली-गलौज और छेड़खानी का मुकदमा दर्ज करवाया है।
वरुणा जोन के कैंट थाना अंतर्गत अर्दली बाजार की रहने वाली पीड़िता के मुताबिक उनके पति की मृत्यु 2017 में संदिग्ध परिस्थितियों में पीड़िता की गैरमौजूदगी में हो गई थी। पीड़िता के चार नाबालिग बच्चे हैं जिनको आए दिन परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा प्रताड़ित किया जाता है। पीड़िता ने जेठ सतीश, प्रदीप, विनोद, मनोज, प्रकाश समेत 8 पर गम्भीर आरोप लगाया है। अधिवक्ता दीपक सिंह राजवीर के अगुवाई में अधिवक्ता अविनाश दीक्षित, परवेज अख्तर सानू, चंद्र प्रकाश यादव पीड़िता व उसके नाबालिग बच्चों को साथ लेकर अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से मिलकर परिस्थितियों को अवगत कराया जिस पर तत्काल मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश अपर पुलिस आयुक्त ने एसएचओ कैण्ट को दिया।