गंगा में डूबने से बस ड्राइवर की मौत: राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर आया था काशी, घटना से परिजनों में कोहराम...

राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर काशी आए बस ड्राइवर की लंका सामनेघाट गंगा स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है. साथ आए श्रद्धालु काफी उदास है.

गंगा में डूबने से बस ड्राइवर की मौत: राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर आया था काशी, घटना से परिजनों में कोहराम...
गंगा में डूबकर मृत बस ड्राइवर छोटू सिंह की फाइल फोटो।

वाराणसी,भदैनी मिरर। राजस्थान से श्रद्धालुओं को लेकर वाराणसी पहुंचे बस ड्राइवर की सामनेघाट (लंका) में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई. स्थानीय मल्लाहों ने थोड़ी ही देर में शव को गंगा से निकाल दिया. आनन-फानन में साथ आए लोगों ने उसे लेकर बीएचयू ट्रामा सेंटर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

बताया जाता है की राजस्थान के जिला पाली गांव चंदा निवासी छोटू सिंह (24) पेशे से बस ड्राइवर है. वह श्रद्धालुओं को लेकर बस से वाराणसी पहुंचा था. शुक्रवार सुबह सभी श्रद्धालु परमहंस आश्रम में पूजा अर्चना करने के बाद गंगा नदी में स्नान कर रहे थे. सबके साथ ड्राइवर छोटू भी स्नान कर रहा था. नहाने के दौरान छोटू गहरे पानी में चला गया. साथियों के शोर मचाने के बाद स्थानीय मल्लाहों जब तक आते छोटू की मौत हो चुकी थी. साथी छोटू को लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है.