सकुशल संपन्न हुई जुमे की नमाज: ड्रोन से हुई निगहबानी तो पुलिस कमिश्नर करते रहे फूट पेट्रोलिंग, जाने क्यों अलर्ट पर रही पुलिस...

जुमे की नमाज को लेकर वाराणसी कमिश्नर पुलिस सतर्क रही. जहां एक तरफ शहर की निगहबानी ड्रोन से की गई तो वहीं पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश अति संवेदनशील क्षेत्रों में फूट पेट्रोलिंग करते रहे.

सकुशल संपन्न हुई जुमे की नमाज: ड्रोन से हुई निगहबानी तो पुलिस कमिश्नर करते रहे फूट पेट्रोलिंग, जाने क्यों अलर्ट पर रही पुलिस...
बजरडीहा क्षेत्र में मातहतों संग फूट पेट्रोलिंग करते सीपी ए. सतीश गणेश

वाराणसी,भदैनी मिरर। जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुई. नमाज को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस कमिश्नर (CP) सुबह से ही सड़कों पर उतरे थे. सीपी अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में एक बजरडीहा (थाना भेलूपुर) की गलियों में एरिया डॉमिनेशन एवं फूट पेट्रोलिंग अपर पुलिस आयुक्त (मुख्यालय और अपराध) संतोष सिंह, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह के अलावा भेलूपुर फोर्स के साथ की. पुलिस कमिश्नर ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है की कानून व्यवस्था को हाथ में लेने वालों से पुलिस वार्ता नहीं बल्कि जेल भेजेगी. किसी भी दशा में अफवाहों पर ध्यान न दें.

उधर अपर पुलिस आयुक्त (कानून- व्यवस्था) सुभाष चन्द्र दूबे भी लगातार फूट पेट्रोलिंग करते रहे, उन्होंने कहा की दुकान बंदी जैसी कोई बात नहीं है। पुलिस गश्त कर रही है, सोशल मीडिया पर रक्तबीज की तरह फैलने वाली अफवाहों पर ध्यान न दें। कोई अफवाह फैलाता है तो पुलिस उसके खिलाफ आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करेगी।

जाने क्यों इतना है शहर में अलर्ट

  • पुलिस को कानपुर दंगे के बाद प्रदेश के आबोहवा बिगाड़ने की थी खुफिया जानकारी.
  • भाजपा की प्रवक्ता रही नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के विवादास्पद बयान से धर्म विशेष के लोगों में है नाराजगी.
  • जुमे की नमाज से पहले सोशल मीडिया में जमीयत-उल-ओलमा-ए-हिंद के नाम से भारत बंद के ऐलान की अफवाह वायरल की गई.
  • ज्ञानवापी सर्वे के दौरान मिले शिवलिंग के बाद बजुखाने को सील करने के बाद लगातार बढ़ रही थी भीड़.
  • खुफिया विभाग ने संवेदनशील और अतिसंवेदनशील क्षेत्रों में शरारती तत्वों द्वारा अप्रिय घटना के लिए उकसाए जाने की आशंका जताई थी.

ड्रोन से हुई निगहबानी

ज्ञानवापी क्षेत्र के अलावा संवेदनशील और अति- संवेदनशील क्षेत्रों में जहां पुलिस सुबह से ही अलर्ट थी, वहीं पुलिस ने ड्रोन से लोगों के घरों के छत की जांच की. चप्पे-चप्पे की जांच कर पुलिस ने यह सुनिश्चित किया की किसी के घर की छत पर लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर अथवा कोई ज्वलनशील पदार्थ न हो. सीपी ने सोशल मीडिया की भी सुबह से मॉनिटरिंग तेज करवा दी थी. मुस्लिम धर्मगुरुओं से पुलिस ने बैठक कर स्पष्ट संदेश दे दिया था की अपने लोगों को समझाएं वह किसी भी अफवाह में फंसकर कानून के शिकंजे में न फंसे। पुलिस किसी भी अराजकतत्वों को माफ नही करेगी।

उधर सीपी के निर्देश पर सभी थानों में दंगा नियंत्रण के लिए पूर्वाभ्यास किया जा चुका है. पुलिस पिकेट और गश्त बढ़ाई गई है. पुलिस क्षेत्र की संभ्रांत जनता के लगातार संपर्क में है. जनता से भी पुलिस सहयोग ले रही है. 

शरारती तत्व उकसा कर नौजवानों के जिंदगी से करते है खिलवाड़

अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी के जॉइंट सेक्रेटरी एसएम यासीन ने चिट्‌ठी जारी कर अपील की. उन्होंने कहा कि कुछ शरारती तत्व हमारे लोगों खासतौर से हमारे नौजवानों को भड़का कर गैर जिम्मेदाराना काम के लिए उकसा कर उनकी जिंदगी से खिलवाड़ करते हैं. बच्चे कानून के शिकंजे में फस कर अपने और अपने मां-बाप के लिए परेशानी का सबब बनते हैं. हमारी अपील है कि सोशल मीडिया की अफवाहों पर कतई ध्यान न दें. अगर कुछ समझना है तो जिम्मेदार लोगों से संपर्क करें और उनसे मसला समझें. सौहार्द कायम रखने के लिए हम सब मिल कर काम करें.

बंदी का बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी ने किया खंडन

बुनकर बिरादराना तंजीम बाईसी कमेटी बनारस के सदर सरदार हाफिज मुईनुद्दीन उर्फ कल्लू हाफिज ने भी चिट्‌ठी जारी कर लोगों से शांति की अपील की. उन्होंने कहा कि जुमे पर दुकानें की बंदी की सोशल मीडिया की खबर पूरी तरह से फर्जी है. हमारी कमेटी ने ऐसी फर्जी पोस्ट को नकार दिया है जो शहर के अमन-चैन को बिगाड़ने का प्रयास करती है. सबसे अपील है कि सोशल मीडिया की अफवाह पर कतई ध्यान न दें. रोजाना की तरह आज भी शांतिपूर्वक अपना काम करें और जुमे की नमाज अदा करें.