सोशल साइट्स देखकर उड़ाने लगा पेटीएम से पैसे, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज...

सोशल साइट्स देखकर उड़ाने लगा पेटीएम से पैसे, पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। साइबर थाने पर पिछले वर्ष 27 दिसम्बर को लंका निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत की थी कि उसके बिना मर्जी के खाते से कई बार में 2 लाख 16 हजार 50 रुपये गायब है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की तो पैसे उड़ाने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका रिश्तेदार ही निकला। शुक्रवार को साइबर थाने की पुलिस ने सुंदरपुर निवासी आकाश कुमार पटेल को भिखारीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


पकड़े गये आकाश कुमार पटेल ने पुलिस को बताया कि पीड़ित जमीन-घर का कारोबार करते है, जिनके साथ उठना-बैठना था। धीरे- धीरे करके मै उनका मोबाइल नंबर, बैंक खाता विवरण व एटीएम का पूर्ण विवरण प्राप्त कर लिया और जब भी मुझे पैसों की आवश्यकता पड़ती थी तो किसी न किसी बहाने से उनका मोबाइल लेकर अपने पेटीएम एकाउंट को रिचार्ज करा लेता था और पेटीएम के माध्यम से पैसा अपने दोस्तो को ट्रासफर कर उनसे कैश ले लेता था और मैसेज उनके मोबाइल से डिलीट कर देता था। 


साइबर क्राइम करने का तरीका सीखने के प्रश्न पर आकाश ने बताया कि मैं कम्प्यूटर भी चला लेता हूं और घर के पास दुकानों पर जाकर कर फोन पे,गुगल पे, पेटीएम देखता था और फिर भी नही समझ में आता तो तो यू-ट्यूब पर देखता था कि कैसे अपने दोस्तों, रिश्तेदारों के फोन धोखे से लेकर वालेट से पैसा ट्रासफर करूं और उनको पता भी न चलें।


गिरफ्तार करने वाली टीम

प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ल, उ.नि. सुनील कुमार यादव, हे.का. श्याम लाल गुप्ता, का. अवनीश सिंह, का. राम अवध यादव थाना साइबर क्राइम वाराणसी परिक्षेत्र