BHU: प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरु NTA ने बनाया 185 परीक्षा केंद्र, 28 सितंबर से होंगे एक्जाम...

BHU: प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरु NTA ने बनाया 185 परीक्षा केंद्र, 28 सितंबर से होंगे एक्जाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू में स्नातक, स्नातकोत्तर के पाठ्यक्रमों में दाखिला के लिए 14 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसके साथ ही प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। छह दिन में ही प्रवेश परीक्षाएं सम्पन्न करा ली जाएंगी।

परीक्षा तीन शिफ्टों में कराई जाएगी। साथ ही केंद्रों पर कोरोना प्रोटोकॉल को लेकर विशेष निगरानी की जाएगी। बीएचयू में दाखिले के लिए यूपी में 23 केंद्र समेत देश भर में कुल 185 केंद्र बनाए गए हैं।

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा 28 सितंबर से चार अक्टूबर तक होने वाली इस परीक्षा के लिए केंद्रवार अभ्यर्थियों की सूची भी तैयार कराई जा रही है। यूजी, पीजी के लिए छह सितंबर तक आवेदन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। बीएचयू की वेबसाइट पर अब एनटीए की ओर से जारी प्रवेश परीक्षा कार्यक्रम भी अपलोड कर दिया गया है।