छात्रों का अध्यापकों से इंटरेक्शन जरुरी, बोले न्यू एंबीशन ट्यूटोरियल के संचालक मनीष मिश्रा संस्थान में शुरु हो गए BHU प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नया बैच...

Interaction of students with teachers is necessary. Manish Mishra the director of New Ambition Tutorial, said that a new batch has started in the institute for the preparation of BHU entrance exam. न्यू एंबीशन ट्यूटोरियल के संचालक मनीष मिश्रा ने कहा कि ऑफलाइन क्लासेस छात्रों को जरूरी है, अध्यापकों से इंटरेक्शन लाभप्रद है.

छात्रों का अध्यापकों से इंटरेक्शन जरुरी, बोले न्यू एंबीशन ट्यूटोरियल के संचालक मनीष मिश्रा संस्थान में शुरु हो गए BHU प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए नया बैच...

वाराणसी,भदैनी मिरर। कोविड का प्रकोप कम होते ही अब अभी विद्यालयों, विश्वविद्यालयों के साथ कोचिंग भी पूरी तरह खुल गए हैं। इसके साथ ही ऑफलाइन पढ़ाई भी शुरू कर दी गई है। लेकिन अब भी कुछ माता–पिता अपने बच्चों को स्कूल कोचिंग भेजने में हिचकिचा रहे हैं। जिसे देखते हुए न्यू एंबिशन ट्यूटोरियल के संचालक मनीष मिश्रा ने अभिभावकों से अपील करते हुए बताया है ऑफलाइन क्लासेज छात्रों के लिए बहुत ही आवश्यक है। क्योंकि बच्चों का अध्यापकों से जो इंटरेक्शन ऑफलाइन क्लासेज से होता है वह ऑनलाइन से नहीं हो सकता । बच्चों के बेहतर भविष्य के लिए ऑफलाइन क्लासेज बहुत ही आवश्यक हैं।

उन्होंने 10 और 12 की परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को बधाई देते हुए बताया कि संस्थान द्वारा नए सत्र की शुरुआत कर दी गई है। नए विद्यार्थियों के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुका है। उन्होंने बताया कि संस्थान में बीएचयू इंट्रेंस की तैयारी के साथ सभी विषयों को पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध है।