गंगा आरती देख अभिभूत हुई अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची है काशी...

अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती को बजड़े पर बैठकर देखी.

गंगा आरती देख अभिभूत हुई अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन, तीन दिवसीय दौरे पर पहुंची है काशी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अपने तीन दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंची अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन गुरुवार की शाम दशाश्वमेध घाट पर होने वाली गंगा सेवा निधि की विश्वप्रसिद्ध गंगा आरती को बजड़े पर बैठकर देखी. इस दौरान सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए थे. इस दौरान भक्तिमय वातावरण को महसूस करते हुए हिलेरी क्लिंटन आरती देख अभिभूत हुई. वह इस दौरान कभी तस्वीरें खिंचते दिखी तो कभी आरती के बारे में लोगों से जानकारी लेती रही. आरती में गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्र, कोषाध्यक्ष आशीष तिवारी, सचिव हनुमान यादव आदि मौजूद रहे. 

इसके पूर्व हिलेरी क्लिंटन ताज होटल में रिफ्रेशमेंट के बाद नमो घाट पहुंची और वहां से नौका विहार करते हुए दशाश्वमेध घाट तक आई. इस दौरान वह गंगा से काशी की छटा निहारती रही. इसके बाद वह क्रूज से ही दरभंगा घाट स्थित ब्रजरामा में डिनर करने के लिए रवाना हो गई. 

बता दें, हिलेरी क्लिंटन अगले तीन दिनों में काशी विश्वनाथ धाम, रामनगर किला का भ्रमण करेंगी. इस दौरान व काशी की संस्कृति और परंपरा समेत सामाजिक बंधनों से रूबरू होंगी. जिला प्रशासन के मुताबिक हिलेरी वाराणसी के स्वयं सहायता समूह से भी मुलाकात करेंगी.