UP में नहीं है कानून का राज: जनसभा में ओपी राजभर बोले महंगाई की मार से जनता परेशान, 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

UP में नहीं है कानून का राज: जनसभा में ओपी राजभर बोले महंगाई की मार से जनता परेशान, 403 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वाराणसी,भदैनी मिरर। भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा अगर कोई पीड़ित हुआ तो गरीब समाज, गरीब भूखे मरे, काम के बिना मरे, रोजगार के बिना मरे, आज मजदूर दर दर की ठोकर खा रहा है कहीं रोजगार नही कहीं कुछ भी काम नहीं मिल पा रहा है, भाजपा की सरकार 2000 रुपये ट्रैक्टर बिकने वाला बालू 12000 रुपये ट्रैक्टर हुआ। 400 रुपये का सिलेंडर 1000 रुपये पार हुआ। 60 रुपये का पेट्रोल100 के पार,  रुपये 50 का डीजल 95 रुपये का हुआ, सरसो तेल 55 से 200 रुपये पार हुआ, दाल 60 से 170 हुआ  किरासन तेल को देश से बाहर भेजने का काम हुआ गरीब न गैस खरीद सकता न लकड़ी पर खाना बना सकता किसानों के यूरिया के बोरा में से 5 किलो खाद्य निकाल लिया और 100 रुपये महंगा किया। उक्त बातें शिवपुर विधानसभा गौरा कला प्राइमरी स्कूल के मैदान में आयोजित सुभासपा की जनसभा के दौरान बतौर मुख्य अतिथि पूर्वमंत्री व सुभासपा राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कही। 

योगी सरकार में 4 गुना बढ़ा अपराध

ओमप्रकाश राजभर ने अपने संबोधन में योगी सरकार को खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि कहा कि 4.5 साल के कार्यकाल में ब्राह्मणों की हत्या, किसानों की हत्या, मजदूरों की हत्या, अप्रवासी मजदूरों की हत्या, सबसे ज्यादा हुई, इस सरकार ने सड़क बनाने वाले बुलडोजर को निर्दोषों का घर गिराने वाला बुलडोजर बना दिया। भाजपा निर्दोष किसानों पर गाड़ी चढ़वाने का काम सुरु किया। भाजपा सरकार में पुलिस की हत्या कानपुर में, 4.5 साल में चोरी बलात्कार अपहरण, गुंडागर्दी 4 गुना बढ़ी है। 

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि गृहराज्य मंत्री के बेटे द्वारा किसानों की निर्मम हत्या कराना यह साबित करता है की यहां कानून का राज नहीं यहां कानून को ताख पर रखने वालो का राज है। आने वाले चुनाव में किसान, नौजवान, बेरोजगार, मजदूर, शोषित पीड़ित वंचित पिछडा दलित,  इनका एक-एक पाई का हिसाब लेगा ।


403 सीटों पर पड़ेगी भागीदारी संकल्प मोर्चा

भागीदारी संकल्प मोर्चा 403 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए जिलेवार संगठन का काम कर रही है और सरकार की नाकामियों को बताने का काम कर रही है। पूरे देश में बिजली सस्ती है लेकिन उत्तर प्रदेश में सबसे महंगी बिजली है। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की सरकार बनते हैं घरेलू बिजली फ्री करेगी, उत्तर प्रदेश से शराब को बंद करेगी, हर मतदाता को 5000 पेंशन देने का काम करेगी, तकनीकी शिक्षा क्लास 4 से लागू करेगी, उत्तर प्रदेश को चार भागों में बांट कर छोटा राज्य सुखी राज बनाने का काम करेगी। गरीबो का फ्री इलाज करवाएगी। उन्होंने कहा कझ जातिवार जनगणना सरकार क्यो नही करा रही है, एक समान शिक्षा अनिवार्य फ्री शिक्षा, महिलाओं को राजनीति और नौकरियों में 50% आरक्षण होना, चाहिये तब कानून का राज होगा। 

मंत्री अनिल राजभर ने पेश किया झूठा रिपोर्ट कार्ड

वहीं प्रदेश प्रवक्ता शशिप्रताप सिंह ने कहा कि शिवपुर विधानसभा के विधायक और मंत्री अनिल राजभर ने मीडिया के माध्यम से 4.5 साल में विकास का रिपोर्ट कार्ड जो पेश किया है वह सफेद झूठ की तरह है। जिस तरह विधानसभा की सड़कें रो रही हैं। न ही हेंड पम्प, न सोलर लाइट, नही पानी की टंकी, नही ढाब क्षेत्र के लोगो को बाढ़ से बचाने का कार्य किया। 

इनकी 4.5 साल की कापी यहां की जनता जांचेगी। नंबर भी यही के लोगो को देना है। आने वाले विधानसभा के चुनाव में यहां का विधायक को जनता नारियल सुपारी देकर विदा करेगी। चुनाव के पहले जितने वादे किए थे, एक भी काम इस विधायक ने नहीं किया और जनता को मूर्ख समझते हुए 4000 करोड़ रुपए विधानसभा में खर्चा करने का रिपोर्ट कार्ड पेश कर दिया। आज शिवपुर की जनता घूम कर 4000 करोड़ रुपए का विकास खोज रही है। लेकिन कहीं भी विकास का मुंह नहीं दिखाई दे रहा। यहां के लोगों को धोखा देने का काम किया गया है। भाजपा का शिलान्यास सत्र चल रहा है 4.5 साल तक लापता मंत्री आज शिलान्यास पर शिलान्यास कर रहे है। आशापुर रेलवे फ्लाईओवर मैं भी घोटाला हुआ है। जो फ्लाईओवर 100 मीटर आगे तक बनाना था उसमें भारी घोटाला हुआ है   

जनसभा में मुख्य रूप से अजगरा विधायक कैलाशनाथ सोनकर, डॉ0 बलिराज राजभर, रमेश राजभर, गणेश चौहान, शिवलाल यादव, नित्यानंद पांडे, विनोद सिंह टीटी, दिनेश देव राजभर, राममूरत राजभर, 56 राजभर, शिवकुमार राजभर, सूरज राजभर, महेंद्र राजभर, संतोष प्रजापति, राम गोविंद प्रजापति, विजेंद्र पाल, मिथिलेश पटेल, सुनील पटेल, प्रदीप राजभर, अमित राजभर, मंजय राजभर, रामकुमारी, सोना राजभर, ज्योति राजभर, चंदन विश्वकर्मा, जागेश्वर राजभर, दसरथ राजभर, आदि लोग रहे।