वर्चस्व की लड़ाई में स्कॉर्पियो सवारों ने घेरकर बेसबाल के बैट से युवक पर किया था हमला, अस्पताल में हो गई थी मौत...

सारनाथ के पहड़िया में स्कॉर्पियो सवारों द्वारा घेरकर मदनी महासीपुर निवासी सौरभ यादव को पिछले दिनों रात में बेसबाल के बैट से पीटने वालों में दो आरोपियों अश्वनी सिंह और रौनक सिंह को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

वर्चस्व की लड़ाई में स्कॉर्पियो सवारों ने घेरकर बेसबाल के बैट से युवक पर किया था हमला, अस्पताल में हो गई थी मौत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। सारनाथ के पहड़िया में स्कॉर्पियो सवारों द्वारा घेरकर मदनी महासीपुर निवासी सौरभ यादव को पिछले दिनों रात में बेसबाल के बैट से पीटने वालों में दो आरोपियों अश्वनी सिंह और रौनक सिंह को सारनाथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. डीसीपी वरुणा जोन ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले का खुलासा किया. बताया की वांछित तीन अन्य नामजद और अज्ञात आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

डीसीपी वरुणा जोन ने बताया की मृतक सौरभ के पिता बचाऊ की तहरीर के आधार पर सारनाथ थाने में कमौली निवासी अभिषेक सिंह, रौनक सिंह व नितिन सिंह, नेवादा के अंकुश राजभर, जौनपुर जिले के मड़ियाहूं थाना के काजीहद कोट निवासी अश्वनी सिंह और तीन अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था. घटना की वजह क्षेत्र में सौरभ और अभिषेक के बीच वर्चस्व की लड़ाई थी. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को अभिषेक के घर से कब्जे में ले ली थी. 

बता दें, चौबेपुर थाना क्षेत्र के मदनी महासीपुर गांव निवासी सौरभ यादव पर बीते 10 सितंबर की रात पहड़िया के समीप बेसबाल के बैट से हमला किया गया था. बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में उपचार के दौरान 11 सितंबर की सुबह सौरभ की मौत हो गई थी.