दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरा घायल...

चोलापुर थाना अंतर्गत बनियापुर गांव निवासी अनिल यादव (43) की महावीर (ब्रम्हबाबा मंदिर) के समीप चाय-पान की दुकान है। अनिल शहर से सामान लेकर वापस बाइक से दुकान जा रहे थे। वह अपनी दुकान के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार बाइक से आ रहे विशाल और छोटू उनसे टकरा गए।

दो बाइकों की आमने-सामने हुई टक्कर, एक की मौत जबकि दूसरा घायल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। चोलापुर थाना अंतर्गत वाराणसी से आजमगढ़ मार्ग पर स्थित ब्रम्हबाबा मंदिर के पास दो बाइक की आमने-सामने से जोरदार टक्कर हो गयं। जिसमें एक  की मौत हो गई और युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और दोनों घायलों को उपचार के लिए बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करा दिया।  

बताया जा रहा कि चोलापुर थाना अंतर्गत बनियापुर गांव निवासी अनिल यादव (43) की महावीर (ब्रम्हबाबा मंदिर) के समीप चाय-पान की दुकान है। अनिल शहर से सामान लेकर वापस बाइक से दुकान जा रहे थे। वह अपनी दुकान के समीप पहुंचे ही थे कि सामने से तेज रफ्तार बाइक से आ रहे विशाल और छोटू उनसे टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइक के अगले पहिये तेज धमाके के साथ फट गए। हादसे में बाइक से गिर कर डिवाइडर से सिर टकराने के कारण अनिल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक सवार विशाल और छोटू भी घायल हो गए। ट्रॉमा सेंटर में भर्ती छोटू की हालत गंभीर बताई गई है।

वहीं अनिल यादव की मौत की खबर सुन कर उनके घर में में कोहराम मच गया। त्योहार के हंसी-खुशी के माहौल की जगह मातम का माहौल हो गया।9 परिजनों ने बताया कि अनिल 3 भाइयों में दूसरे नंबर के थे। अनिल की 3 लड़कियां और 1 लड़का है। उनकी सबसे बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। उधर, पुलिस ने बताया कि आज पोस्टमार्टम कराने के बाद अनिल का शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। अनिल के परिजनों की तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हादसे से संबंधित दोनों बाइक को कब्जे में लेकर चोलापुर थाने में खड़ा करा दिया गया है।