UPTET परीक्षा हुई रद्द, Whatsapp पर वायरल हुआ पेपर, STF जांच में जुटी...
UPTET exam canceled. Paper went viral on Whatsapp. STF is engaged in investigation. यूपीटीईटी परीक्षा को व्हाट्सअप पर पेपर वायरल होते ही रद्द कर दिया गया है। एसटीएफ ने सॉल्वर गैंग की गिरफ्तारी के लिए दबिश शुरु कर दी है।
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश में 2554 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को आयोजित होने वाले UPTET की परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के मुताबिक प्रश्न पत्र मथुरा, गाजियाबाद, बुलंदशहर के व्हाट्सएप ग्रुप पर वायरल हो गया है। जिसके बाद परीक्षा को रद्द कर सभी अभ्यर्थियों को समझा-बुझाकर वापस भेजा गया है। सूचना मिलते ही प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर फोर्स की तैनाती कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक यूपी एसटीएफ मामलें की जांच कर रही है, सॉल्वर गैंग के 10 से ज्यादा सदस्यों को हिरासत में लिए जाने की भी खबर है।
प्रारंभिक सूचना के मुताबिक एक महीने के बाद यह परीक्षा दुबारा होगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को किसी भी प्रकार का शुल्क नही देना पड़ेगा। हालांकि नई तिथि की घोषणा जल्द की जाएगी।
बता दें, की वाराणसी में भी कल देर रात से ही परीक्षार्थियों का शहर में आना शुरू हो गया था। यह परीक्षा 2 पालियों में होनी थी। वाराणसी में पहली पाली के लिए 89 सेंटर और दूसरी पाली के लिए 64 सेंटर बनाए गए थे। पहली पाली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक 48,978 छात्र परीक्षा देने के लिए बैठे थे। वहीं, दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक दूसरे पाली की परीक्षा शुरू होनी थी, जिसमें 34,601 कैंडिडेट परीक्षा में शामिल होने थे।