यूपी पुलिस रेडियो भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक करने वाला गिरोह धराया, 6 आरोपी गिरफ्तार

यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक कर पेपर लीक करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में 5 पुरुष और एक महिला शामिल हैं

यूपी पुलिस रेडियो भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक करने वाला गिरोह धराया, 6 आरोपी गिरफ्तार

वाराणसी, भदैनी मिरर। यूपी पुलिस रेडियो ऑपरेटर भर्ती परीक्षा में कंप्यूटर हैक कर पेपर लीक करने वाले एक गिरोह के 6 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. इस गैंग में 5 पुरुष और एक महिला शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से तीन एंड्रॉइड फोन और एक एप्पल का आईओएस फोन बरामद किया है. आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई जारी है.

घटना के अनुसार, चोलापुर थाना क्षेत्र के चमरहा चौराहा स्थित एक परीक्षा केंद्र के इनविजिलेटर रितिक संतोष शंकर सिंह ने पुलिस को सूचना दी कि दो लोग परीक्षा हॉल में लगे कंप्यूटर को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों, साहिल अख्तर और मनोज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया. इनके खिलाफ आईटी एक्ट और अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर इन्हें जेल भेज दिया गया.

इसके बाद मामले की जांच साइबर क्राइम थाने को सौंपी गई, जिसमें साइबर थाना प्रभारी विजय नारायण मिश्र ने खुद जांच की. एडीसीपी वरुणा ज़ोन टी सरवणन और एसीपी गौरव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई।.इस टीम ने डिजिटल फुटप्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से बाकी चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.


पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे उम्मीदवारों से मिलकर उनका पेपर पास कराने के लिए कंप्यूटर को हैक कर उसका एक्सेस बाहर बैठे साल्वर को भेज देते थे. इसके बदले में वे मोटी रकम वसूलते थे. ऑनलाइन सेंटर के व्यवस्थापक और आईटी हेड के साथ मिलकर सेटिंग की जाती थी. परीक्षा से एक दिन पहले उम्मीदवार के कंप्यूटर को बूटेबल मोड से हटाकर उसमें रिमोट एक्सेस एप्लीकेशन ANYDESK इंस्टॉल किया जाता था और उसका एक्सेस बाहर बैठे हैकर को दिया जाता था.

हैकर कंप्यूटर में इंटरनेट के लिए CC PROXY सर्वर और AMMY ADMIN सॉफ्टवेयर (RAT) इंस्टॉल करता था। परीक्षा के दिन, कंप्यूटर का IP ADDRESS हैकर को भेज दिया जाता था, जिससे कंप्यूटर की स्क्रीन हैकर को दिखने लगती थी। इसके बाद बाहर बैठे साल्वर के माध्यम से पेपर हल कर दिया जाता था।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों में उमेश कुमार भारद्वाज (सिंधोरा निवासी) उस इंस्टीट्यूट का आईटी हेड था. हिमांशु त्रिपाठी (नाटी इमली, थाना कोतवाली निवासी), अजय कुमार मौर्या (दीनदयालपुर, थाना सारनाथ निवासी) जो इस पूरे मामले का सरगना है, को भी गिरफ्तार किया गया है. इनके साथ ही एक महिला आरोपी, जो केंद्र की व्यवस्थापक थी को भी हिरासत में लिया गया है. पहले गिरफ्तार किए गए साहिल अख्तर (लालपुर थाना अंतर्गत खजुरी निवासी) और मनोज यादव (रुस्तमपुर, थाना चौबेपुर निवासी) भी इस गिरोह के सदस्य हैं.