कमिश्नरेट के सभी थानों का होगा 10 दिनों में निरीक्षण, अनुशासन और व्यवहार ठीक न होने पर लटकेगी थानाध्यक्षों और चाैकी प्रभारियों पर तलवार... 

लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन में आ गए है.

कमिश्नरेट के सभी थानों का होगा 10 दिनों में निरीक्षण, अनुशासन और व्यवहार ठीक न होने पर लटकेगी थानाध्यक्षों और चाैकी प्रभारियों पर तलवार... 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल एक्शन में आ गए है. पिछले कई दिनों से थानों की मिल रही शिकायतों को लेकर उन्होंने अब खुद ग्राउंड पुलिसिंग की जानकारी लेने के लिए आकस्मिक निरीक्षण की शुरुआत कर दी है. अगले 10 दिनों में तीनों जोन (काशी, वरुणा और गोमती) के सभी थानों का निरीक्षण होगा. मंगलवार को पुलिस कमिश्नर ने थाना कैण्ट, शिवपुर व लालपुर-पाण्डेयपुर का आकस्मिक निरीक्षण भी किया. उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण मे सभी थानाध्यक्षो, चौकी प्रभारी एव दरोगाओं की कार्यक्षमता, व्यवहारकुशलता व अनुशासन आंकी जाएगी. कार्यक्षमता के आधार पर थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारी का निर्धारण होगा.

महिला सिपाहियों का भी लगाएं फील्ड ड्यूटी 

सीपी ने तीनों थानों कैंट, लालपुर-पांडेयपुर और शिवपुर थानों का निरीक्षण करने के दौरान स्पष्ट कर दिया कि थानों पर आने वाले फरियादियों से विनम्रतापूर्वक व्यवहार करते हुए उनकी समस्याओं को सहानुभूतिपूर्वक सुनकर समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए. जनसुनवाई व आगन्तुक रजिस्टर का अवलोकन करते हुए थाने पर आने वाले प्रत्येक शिकायतकर्ता के नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं थाने आने का प्रयोजन को शत-प्रतिशत लेखबद्ध किया जाए. सीपी ने निर्देशित किया कि थाने पर नियुक्त महिला आरक्षियों को पुरूष आरक्षियों की भांति बीट का आवंटन किया जाए तथा बीट आरक्षी और मुख्य आरक्षी अपने क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा भ्रमणशील रहकर संभ्रांत लोगों के सम्पर्क में रहने व आमजन की शिकायतों का विधि के अनुसार समय से निस्तारण किया जाये.

साइबर हेल्प डेस्क रहे हमेशा एक्टिव 

पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने निर्देशित किया है कि महिला हेल्प डेस्क की भांति साइबर हेल्प डेस्क पर प्रशिक्षित पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगायी जाए. साइबर क्राइम की शिकायत प्राप्त होते ही तत्काल अभियोग पंजीकृत करते हुए सम्बन्धित बैंकों से समन्वय स्थापित कर फ्राड की गयी धनराशि को वापस कराने की कार्यवाही प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए. थानों पर पंजीकृत अभियोगों में वांछित अभियुक्तों, इनामिया, जिला बदर, एनबीडब्लू के विरूद्ध अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने व अभ्यस्त/शातिर अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा/गैंगेस्टर के तहत कार्यवाही करते हुए उनकी हिस्ट्रीशीट भी खोले जाने हेतु निर्देशित किया गया.  विजिबल पुलिसिंग के तहत थाना प्रभारी अपने क्षेत्र के बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र व भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में पैदल गश्त करें. इस दौरान लोगों से संवाद स्थापित करें, जिससे लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़े साथ ही पुलिस का सूचना तंत्र भी मजबूत हो. सीपी ने थाना क्षेत्र में होने वाली वाहन चोरी/नकबजनी व अन्य चोरियों के रोकथाम हेतु प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया.