आज से चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ध्रुपद मेले का आगाज, जाने क्या है अलग इस बार...

आज से चार दिवसीय अन्तर्राष्ट्रीय ध्रुपद मेले का आगाज, जाने क्या है अलग इस बार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास एवं अखिल भारतीय महाराज बनारस विद्या मंदिर न्यास के संयुक्त तत्वाधान में 47 वां अखिल भारतीय ध्रुपद मेला तुलसीघाट स्थित ध्रुपद तीर्थ पर आज सोमवार से चार दिनों तक चलेगा। महाशिवरात्रि के दिन ध्रुपद मेले की अंतिम निशा होगी। इस बाबत  अखाड़ा गोस्वामी तुलसीदास के अध्यक्ष एवं संकटमोचन मंदिर के महंत प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र ने बताया कि भारतीय संगीत के दुर्लभ विधा ध्रुपद की संरक्षण के लिए गोस्वामी तुलसीदास अखाड़ा सदैव प्रयत्नशील रहा है। उन्होंने बताया की  ध्रुपद मेला में भारत के विभिन्न प्रांतों से  संगीत के साधको का जमावड़ा होता है, हालांकि इस बार कोविड़ गाइडलाइन को देखते हुए तैयारी की गई है। 


प्रो. मिश्र ने कहा कि प्रत्येक वर्ष यह मेला पूरी रात चलता था, मगर इस बार बाहर अथवा उन राज्यों से जहा कोविड़ के दूसरे चरण की शुरुआत हो गई है, वहां से कलाकारों को आमंत्रित नहीं किया गया है। जिसके कारण मध्य रात्रि तक ही मेला चलेगा। ध्रुपद रसिकों को बैठने की व्यवस्था भी शारीरिक दूरी को ध्यान में रखते हुए किया गया है। उन्होंने बताया कि यह वही ध्रुपद मेला है जिसमे दुनिया के आधा दर्जन ऐसे देश हैं जो शामिल होने आने के लिए अपने अपने देश के कलाकारों और  संगीतप्रेमियों को वीजा भी देते हैं।