मुठभेड़ में ईनामी बदमाश घायल: क्राइम ब्रांच और सिगरा पुलिस के रडार पर आया सिक्की पटेल, दर्ज है हत्या और हत्या के प्रयास में 5 मुकदमें
वाराणसी, भदैनी मिरर। चौकाघाट-अंधरापुल मार्ग पर मंगलवार की शाम एक बार फिर बदमाशों और पुलिस का आमना-सामना हो गया। क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय को मुखबीर से सूचना मिली कि एक इनामी बदमाश किसी घटना को अंजाम देने जा रहा है। सटीक सूचना पर क्राइम ब्रांच प्रभारी अश्वनी पांडेय और सिगरा थाना प्रभारी अनूप शुक्ला और जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने पीछा करके चौकाघाट और सिटी स्टेशन के बीच पुलिस ने घेर लिया। पुलिस को देखते ही बदमाश ने फायर झोंका दिया। जबाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश के बाएं पैर में गोली मारकर गिरफ्तार किया। पुलिस ने उसके पास से असलहा भी बरामद किया। सूचना मिलते ही मौके पर अधिकारी पहुंचे और उपचार के लिए बदमाश को मंडलीय अस्पताल कबीरचौरा भर्ती करवाया गया।
घटनास्थल में मौजूद अधिकारी, क्राइम ब्रांच सिगरा और जैतपुरा के पुलिस जवान
20 हजार का इनामी है सिक्की पटेल
पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने बताया कि लक्सा थाना के औरंगाबाद निवासी सिक्की पटेल उर्फ सचिन पटेल के ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित था। पुलिस को सूचना मिली थी कि वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। पुलिस ने उसको इनकाउंटर में गिरफ्तार कर ली है, उसके गैंग के बारे में पूछताछ की जा रही है।
हत्या और हत्या के प्रयास में दर्ज है मुकदमा
गिरफ्तार सिक्की पटेल का आपराधिक इतिहास
सिक्की पटेल के ऊपर अब तक कुल 9 मुकदमें दर्ज है। पहला मुकदमा मारपीट का चेतगंज थाने में वर्ष 2002 में दर्ज हुआ। उसके बाद उसके ऊपर कोतवाली में हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज हुआ। जेल से आने के बाद 2006 में लक्सा में सिक्की ने फिर हत्या का प्रयास किया। वर्ष 2013 में वह फिर कोतवाली में हत्या की घटना को अंजाम दिया। वर्ष 2020 में वह कोतवाली में हत्या का पुनः प्रयास किया। इसी वर्ष वह चेतगंज में हत्या का फिर प्रयास किया है।