कल से 2 दिन लगेगा Precaution डोज: DM बोले निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को लगवाना जरुरी, यह जरुरी कागजात लेकर पहुंचे पुलिस लाइन...
Precaution dose will take 2 days from tomorrow DM said it is necessary to get the policemen engaged in election dutyकल से 2 दिन लगेगा Precaution डोज: DM बोले निर्वाचन ड्यूटी में लगे पुलिसकर्मियों को लगवाना जरुरी, यह जरुरी कागजात लेकर पहुंचे पुलिस लाइन...
वाराणसी, भदैनी मिरर। कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुये जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देशानुसार चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को प्रीकाशन डोज (एहतियाती टीका) लगवाने के लिए लिए एक व दो फरवरी को पुलिस लाइन में कैम्प लगाया जाएगा। बता दें कि जिलाधिकारी ने कोविड से सुरक्षा, बचाव, मेडिकल प्रोटोकॉल एवं शासनादेश के क्रम में चुनाव ड्यूटी में लगे सभी पुलिसकर्मियों को प्रीकॉशनरी डोज लगवाना आवश्यक बताया है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभी पुलिसकर्मियों जिनकी ड्यूटी किसी भी निर्वाचन के फेज अथवा वाराणसी में लगी हो उन्हें दो दिन के भीतर एहतियाती डोज लगवा लेने के लिए कहा है। इनमें टै्रफिक व होमगार्ड के जवान भी शामिल हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि पुलिसकर्मियों को एहतियाती डोज लगवाने के लिए एक व दो फरवरी को पुलिस लाइन परिसर में टीकाकरण कैम्प लगाया जाएगा। एहतियाती डोज लगवाने के लिए पुलिस लाइन पहुंचने वाले पुलिसकर्मियों को तीन चीजे अपने साथ आवश्यक रूप से लाना होगा। इनमें पहले के दो वैक्सीन का सर्टिफिकेट प्रिंट, मोबाइल में, वह आईडी जिससे पहले की दो डोज लगवाई गई हो, वह मोबाइल नम्बर जिसमें पहले की डोज रजिस्टर की गयी हो। जिलाधिकारी ने बताया कि दो दिनों के भीतर सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को कोविड टीके की एहतियाती डोज से संतृप्त करना है, इसलिए यह कार्य प्राथमिकता के आधार पर करना आवश्यक है।
चुनाव प्रशिक्षण स्थल पर भी लगेगा एहतियाती डोज
जिले में मंगलवार से शुरू हो रहे चुनाव प्रशिक्षण में कर्मचारियों को कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट लाना अनिवार्य होगा। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक गोयल ने निर्देश दिया है कि चुनाव प्रशिक्षण में शामिल होने वाले सभी कर्मचारी अपने साथ कोविड-19 वैक्सीनेशन से सम्बन्धित दोनो डोज का सर्टिफिकेट अवश्य साथ लेकर आएं। इसके अलावा सभी प्रशिणार्थी मास्क और सैनिटाइजर के साथ ही प्रशिक्षण में शामिल हो सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रशिक्षण स्थल पर उन चुनाव कर्मियों को एहतियाती डोज भी लगायी जाएगी, जिन्होंने अभी तक इसे नहीं लगवाया है।
तैयारियां पूरी
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को एहतियाती डोज लगाने की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पुलिस लाइन व चुनाव प्रशिक्षण स्थल पर टीकाकरण के लिए अलग- अलग टीमें तैनात रहेंगी।