कचरा प्रबंधन जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर अभियान...
Door to door campaign for waste management awarenessकचरा प्रबंधन जागरूकता के लिए डोर-टू-डोर अभियान...
वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तरी रेलवे, जी आई जेड इण्डिया, करो सम्भव और लक्ष्य संस्था के संयुक्त तत्वावधान में कैंट रेलवे स्टेशन के ए ई एन कालोनी में लास्टिक कचरे के लिए कॉलेक्शन ड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक के कचरे को डोर टू डोर जाकर इकट्ठा करने के साथ साथ प्लास्टिक के कचरे का उचित निस्तारण के लिए लोगों को जागरूक करना रहा।
इस दौरान कलेक्शन टीम ने 5 किलो प्लास्टिक के कचरे इकट्ठा किये। इसके साथ ही लक्ष्य टीम द्वारा ध्वनि प्रसारित यंत्र द्वारा लोगों से आग्रह किया गया कि सभी कालोनी वासी अपने घरों के कूड़े कचरे को बाहर सड़कों, गलियों में न फेंके जब सफाई मित्र आये तब उन्हें ही दे। कार्यक्रम में डॉ दिलीप वर्मा (वरिष्ठ मण्डल चिकित्सा अधिकारी),अभिषेक बर्मन (मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक), अनिद खान (स्वास्थ्य निरीक्षक) , करो संभव संस्था से अभिषेक व अंकिता सिंह तथा लक्ष्य संस्था के परियोजना अधिकारी अंगद द्विवेदी, मनीष गुप्ता (परियोजना कार्यकारिणी), मोइन खान (लक्ष्य वालंटियर ) विशाल (लक्ष्य वालंटियर )आदि लोग उपस्थित थे।