10 फरवरी को मतदान करवाने पुलिस पार्टियां रवाना: CP ने ब्रीफ कर दिए निर्देश- निष्पक्ष संपादित करवाएं चुनाव...
Police parties leave for voting on February 10: CP has briefed instructions - get the elections conducted in a fair manner. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण का चुनाव संपन्न कराने के लिए वाराणसी पुलिस रवाना हो गई।
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश विधनसभा चुनाव के पहले चरण में 10 फरवरी को शामली, मुजफ्फरनगर , बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, आगरा, मथुरा में वोटिंग होगी। चुनाव की सुरक्षा के लिए प्रदेश के अलग-अलग जनपदों की फोर्स चुनाव संपन्न कराने रवाना हो गई है। शनिवार को पुलिस आयुक्त (CP) ए. सतीश गणेश ने भी ब्रीफिंग कर पुलिस पार्टी को मथुरा के लिए रवाना किया। पुलिस लाईन सभागार कक्ष में विधानसभा चुनाव कराने हेतु 1051 पुलिसकर्मी, 24 पुलिस पार्टी में रवाना किये गए। सीपी ए. सतीश गणेश द्वारा चुनाव ड्यूटी में 56 उप निरीक्षक, 194 हेड कांस्टेबल व 831 कांस्टेबल कुल 1051 पुलिसकर्मी को रवाना करने से पहले पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में एकत्र करके चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराते हुए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिया।
- कोविड-19 सुरक्षा एवं बचाव के दृष्टिगत पुलिस आयुक्त द्वारा सभी अधिकारी/कर्मचारियों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया गया। साथ ही साथ पुलिस पार्टी लेकर जा रही बसों मे प्राथमिक उपचार किट उपलब्ध कराई गई।
- सहायक पुलिस आयुक्त श्री रत्नेश्वर सिंह विधान सभा चुनाव ड्यूटी प्रस्थान करने वाले सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारी के प्रभारी नियुक्त किये। जो चुनाव के दौरान क्रमश: मथुरा, अमरोहा, मैनपुरी, सीतापुर व अमेठी जनपद में विभिन्न चरणों में होने वाले चुनाव ड्यूटी सम्पादित करायेंगे।
- अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था अनिल कुमार द्वारा चुनाव ड्यूटी में जाने वाले समस्त कर्मचारियों चुनाव ड्यूटी के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में बताया गया।
- पुलिस उपायुक्त अमित कुमार, नोडल चुनाव प्रभारी द्वारा गोष्ठी का संचालन किया गया, सभी कर्मचारियों को अपने कर्तव्यों का अच्छी तरीके से निर्वहन करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
- पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश द्वारा हरी झंडी दिखाकर समस्त पुलिस बल को रवाना किया गया इस दौरान अनिल कुमार सिंह अपर पुलिस आयुक्त, कानुन एंव व्यवस्था, कमिश्नरेट वाराणसी,प्रतिसार उमेश कुमार दुबे, चुनाव सेल प्रभारी, निरीक्षक बृजेश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भी किया ब्रीफ
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ने भी ग्रामीण पुलिस को ब्रीफ किया। इस दौरान अमित वर्मा ने पुलिसकर्मियों को कोविड से बचने पर जोर देते हुए चुनाव को निष्पक्ष संपादित कराने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने पुलिस पार्टियों के लिए प्रभारी भी नियुक्त किए, उन्होंने कहा ड्यूटी के दौरान किसी भी पुलिसकर्मियों को किसी भी प्रकार की समस्या आने पर वह प्रभारी को अवगत करवाएंगे। इस दौरान उन्होंने विभागीय कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।