मोहनसराय में छेड़खानी के विरोध पर मारी गई थी राजेश को गोली, केस दर्ज...

मोहनसराय में राजेश को गोली मारने की घटना के तीन दिन बाद रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है.

मोहनसराय में छेड़खानी के विरोध पर मारी गई थी राजेश को गोली, केस दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। मोहनसराय में राजेश को गोली मारने की घटना के तीन दिन बाद रोहनिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. ट्रामा सेंटर से इलाज के बाद घर लौटे पीड़ित राजेश मिश्रा ने संदेह के आधार पर दो नामजद के विरुद्ध केस किया है. राजेश मिश्र को 6 मई की रात घर लौटते समय गोली मार दी गई थी. गोली राजेश के कंधे के नीचे लगी थी.

थाने में दिए तहरीर के मुताबिक राजेश मिश्रा बैरवन गांव में एक विद्यालय में पढ़ने वाली छात्रा के साथ नरैचा (जंसा) के नवीन कुमार तिवारी और बसंत पट्टी (रोहनिया) के वकील चौहान छेड़खानी कर रहे थे. गांव का मामला होने के कारण उन्होंने उस मामले में हस्तक्षेप किया था और लड़कों को सुधर जाने की चेतावनी दी थी. तब दोनों ने राजेश मिश्रा को गोली मारने की धमकी दी थी. यह घटना लगभग 1 महीने पूर्व हुई थी. राजेश मिश्रा ने अपने प्रथम सूचना रिपोर्ट में उन्ही दो लोगों के ऊपर शंका जाहिर करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है. रोहनिया थाने की पुलिस मामले को दर्ज करके जांच पड़ताल में जुट गई है.