नगर निगम दफ्तर का नहीं काटना होगा चक्कर, शिकायत दर्ज करने के लिए शुरु हुई यह पहल...

शहर से जुड़ी आम नागरिकों की शिकायतों के लिए अब नगर निगम दफ्तर का चक्कर नहीं काटना होगा. इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अनूठी पहल की शुरुआत हुई है. नगर निगम ने यह दावा किया है

नगर निगम दफ्तर का नहीं काटना होगा चक्कर, शिकायत दर्ज करने के लिए शुरु हुई यह पहल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। शहर से जुड़ी आम नागरिकों की शिकायतों के लिए अब नगर निगम दफ्तर का चक्कर नहीं काटना होगा. इसके लिए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा के निर्देश पर अनूठी पहल की शुरुआत हुई है. नगर निगम ने यह दावा किया है की इससे शिकायतों के निस्तारण में तेजी आएगी. इस अनूठी पहल को सफल बनाने के लिए नगर निगम के कोर यूनिट टीम का गठन किया गया है.

नगर निगम ने शिकायतों और सुझाव के लिए व्हाटसएप नम्बर - 8601872688 जारी किया गया है. जो चालू कर दिया गया है. नगर आयुक्त ने आम नागरिकों के शिकायतों को त्वरित गति से निस्तारण हेतु नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. एन. पी. सिंह को कार्ययोजना तैयार किये जाने हेतु निर्देशित किया है. काशी इन्टीग्रेटेड कमांड सेन्टर में प्रातः 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक यह सेवाएं संचालित होगी, जिसमें व्हाटसएप नम्बर पर प्राप्त नगर निगम से सम्बन्धित शिकायतों व सुझावों जैसे-सड़क, गली मरम्मत/ निर्माण, सफाई व्यवस्था, सीवर पेयजल, मार्ग प्रकाश, पशुओं के निस्तारण, अतिक्रमण इत्यादि शिकायतों का कम्प्यूटराइज्ड दर्ज करते हुये 24 घंटे के भीतर शिकायतों का निस्तारण कराया जायेगा.