Mahashivratri: BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अटूट कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी शिवरात्रि के महापर्व पर श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ा है. कतारबद्ध होकर भक्त अपने आराध्य के दर्शन कर रहे है.

Mahashivratri: BHU स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की अटूट कतार, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। महाशिवरात्रि के पर्व पर प्राचीन विश्वनाथ मंदिर के अलावा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) स्थित विश्वनाथ मंदिर में भी शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है. मंगला आरती के बाद सुबह से ही भक्तों की अटूट कतार लगी हुई है. अपने आराध्य को भक्त बेलपत्र, भांग, धरूर, दूध, मिष्ठान और फल चढ़ाकर अपनी मुरादें मांग रहे है.

यहां भी प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए पुरुष और महिलाओं की अलग-अलग कतारें लगाई गई है. कतारबद्ध तरीके से सुलभ दर्शन कराने के लिए लंका पुलिस के आलावा विश्वविद्यालय के प्रॉक्टोरियल बोर्ड के जवान भी तैनात किए गए है. बीएचयू में रहने वाले सभी छात्र-छात्राएं अपने हॉस्टल से निकलकर बाबा के दर्शन के लिए पहुंच रहे थे. इस बार बीएचयू के छात्र छात्राओं के लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आईडी कार्ड के साथ पहुंच रहे छात्र-छात्राओं को सुलभ दर्शन करवाया जा रहा है.

विश्वविद्यालय की प्रगति के लिए हुआ हवन पूजन

विश्वविद्यालय के रेक्टर प्रोफेसर वी.के. शुक्ला ने बताया कि आज महाशिवरात्रि के पर्व पर दर्शन-पूजन कर हवन किया गया है. बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना की गया कि विश्वविद्यालय दिन प्रतिदिन प्रगति करता रहे और सभी लोग स्वस्थ और मस्त रहें. वही बीएचयू की छात्रा दिव्या शुक्ला मंदिर में दर्शन पूजन करने पहुंची थी उन्होंने बताया कि आज महाशिवरात्रि एक ऐसा पर्व है जब विश्वनाथ शिव शंकर के भक्ति का एक ऐसा दृश्य देखने को मिलता है जहां पर लाखों भक्तजन पहुंचते हैं. सभी लोग बाबा के दर्शन-पूजन करने पहुंचते हैं और अपनी मन की मुरादे पूरी करती है. उन्होंने बताया कि इस बार मेरा पहली बार विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन है.