#Video वाराणसी में आंध्र प्रदेश के चार लोगों ने की आत्महत्या, पुलिस को मिला सुसाइड नोट...

वाराणसी में आंध्र प्रदेश से आए तीन पुरुष और एक महिला ने सुसाइड कर लिया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस जांच में जुट गई है. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन कर रही है.

वाराणसी, भदैनी मिरर। तीर्थाटन पर काशी पहुंचे आंध्र प्रदेश के तीन पुरुष और एक महिला कुल चार लोगों ने कैलाश भवन (दशाश्वमेध) में आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना सफाईकर्मी ने भवन के मैनेजर को दी तो हड़कंप मच गया. जानकारी मिलते ही मौके पर फॉरेंसिक टीम के साथ डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम, एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय स्थानीय पुलिस को लेकर पहुंच गए.

एक ही परिवार के है मृतक 

जानकारी के अनुसार दशाश्वमेध के देवनाथपुरा स्थित आंध्र आश्रम की शाखा का कैलाश भवन है. काशी तीर्थाटन करने आने वाले  आंध्र के लोग रुकते है. बताया जा रहा है की तीन दिसंबर को धर्मागुदड स्ट्रीट मंडपेटा जिला ईस्ट गोदावरी (आंध्र प्रदेश) के चार लोग जय राज (23), लावणिया (45 वर्ष), कोंडा बाबू (50), गोंडा वरप्पु वीरा वेंकट सूर्य मोहन राजेश (25) रुके थे. जानकारी के अनुसार उन्हें आज काशी से निकलना था. चारों ने नायलॉन की रस्सी से फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली है. शाम करीब पांच बजे जब सफाईकर्मी पहुंचा तो उसने इसकी जानकारी मैनेजर को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने बताया की चारों एक ही परिवार के लग रहे हैं. 

तेलगु में लिखा सुसाइड नोट

पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने बताया की कमरे से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. सुसाइड नोट तेलगु भाषा में है. जिसमें पैसे खत्म होने के बाद उन्हें कोई रास्ता दिखाई न देने की बात कही गई है. पुलिस कमिश्नर ने बताया की इनका पैसे को लेकर विवाद था, कुछ लोगों पर उन्होंने आरोप भी लगाए है. जिसकी जांच की जा रही है. चूंकि विवाद आंध्र प्रदेश से जुड़ा है और घटनास्थल वाराणसी है तो हम यहां मुकदमा दर्ज कर जांच करेंगे. धार्मिक नगरी में मोक्ष के लिए सुसाइड का कोई एंगल सामने नहीं आया है. सुसाइड नोट का अध्ययन किया जा रहा है. उन्होंने बताया की मृतक में मां बाप और दो बेटे शामिल है. स्थानीय थाने से संपर्क कर परिजनों को सूचना दी गई है. शव को मोर्चरी भिजवाया गया है.