सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन ने टॉपर स्टूडेंट्स को किया सम्मानित, काशी विद्यापीठ के दीक्षांत में राष्ट्रपति देंगी उपाधि...
सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर कैंपस में सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सनबीम कॉलेज फॉर वीमेन, भगवानपुर कैंपस में सम्मान सामरोह का आयोजन किया गया. जिसमे महात्मा गाँधी काशी विद्यापीठ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आनंद कुमार त्यागी द्वारा उन छात्राओं का प्रतिभा सम्मान एवं प्रोत्साहन किया गया जिन्होंने सत्र 2022-23 में पुरे विश्वविद्यालय की शीर्ष दस की वरीयता सूची में अपना नाम दर्ज कराया है. इन सभी छात्राओं को 11 दिसंबर को होने वाले काशी विद्यापीठ के दीक्षांत समारोह समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू स्नातक की उपाधि एवं गोल्ड मेडल से सम्मानित करेंगी.
इस समारोह के दौरान सनबीम शिक्षण समूह के अध्यक्ष डॉ दीपक मधोक एवं निदेशिका डॉ भारती मधोक ने सभी छात्राओं को बधाई तथा उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. सहायक निदेशिका प्रतिमा गुप्ता ने अपने सम्बोधन में छात्राओं को अकादमिक शिक्षा में आगे बढ़ने और उपलब्धि प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम के दौरान कॉलेज की प्रशासिका कीर्ति श्रीवास्तव, प्राचार्या डा. विभा श्रीवास्तव एवं उप प्रधानाचार्य डॉ सौरभ सेन तथा सभी शिक्षकगण उपस्थित थे.