आज और कल बैंककर्मी है हड़ताल पर, जाने क्यों दर्ज करवा रहे है विरोध...
Today and tomorrow bank workers are on strike, know why they are registering protest आज और कल बैंककर्मी है हड़ताल पर, जाने क्यों दर्ज करवा रहे है विरोध.
वाराणसी, भदैनी मिरर। निजीकरण के विरोध में देश के सरकारी बैंक कर्मचारियों की हड़ताल के चलते 16 और 17 दिसम्बर यानी आज और कल बैंक बन्द रहेंगे। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई है। सरकार के प्राइवेटाइजेशन को लेकर चल रही तैयारियों का विरोध करने के लिए UFBU ने हड़ताल करने का ऐलान किया है। UFBU के तहत बैंकों की 9 यूनियन आती हैं।
इसके साथ ही दिसंबर महीने में अब 16 दिन बचें हैं। इन 16 दिनों में से 10 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं।हालांकि, ये बैंक हॉलिडे अलग-अलग राज्यों के हिसाब से हैं।