BHU-IIT प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सपा यूथ विंग ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद, लखनऊ में महिला विंग ने दिया धरना...

बीएचयू आईआईटी प्रकरण के आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद सपा के यूथ विंग ने जिला प्रशासन का धन्यवाद किया है, जबकि महिला विंग ने लखनऊ में धन्यवाद दिया है.

BHU-IIT प्रकरण के आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद सपा यूथ विंग ने जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद, लखनऊ में महिला विंग ने दिया धरना...

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएचयू-आईआईटी की छात्रा के साथ गनप्वाइंट पर रेप के आरोपितों के संबंध सपा के यूथ विंग से जुड़े नेता आशुतोष सिंह इशू ने बयान जारी करते हुए कहा कि छात्राएं अब से समझ ले कि किससे उनको खुद को बचाना है? जो बलात्कारियों के समर्थन में रैलियां निकालते हैं उनके कार्यकर्ता कुछ भी कर सकते हैं.

आरोप लगाया कि तीनों आरोपितों की तस्वीर देश के प्रधानमंत्री के साथ इनकी तस्वीर, महिला व बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी के साथ तस्वीर इसके अलावा बीजेपी का कोई ऐसा दिग्गज नेता नहीं हैं जिसके साथ इनकी तस्वीर नहीं हैं. आशुतोष सिंह इशू ने जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि बिना किसी दबाव के निष्पक्ष जाँच किया और आज उनकी मेहनत के बदौलत अपराधी सलाखों के पीछे हैं.

लखनऊ में नेहा ने दिया प्रतिरोध धरना

उधर, बीएचयू में हुई गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार तीनों आरोपियों के संबंध बीजेपी से जुड़े होने के बाद समाजवादी महिला सभा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा यादव ने लखनऊ के जीपीओ पर प्रतिरोध धरना दिया, जिसमें उन्हे गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार होने वालों में उनके साथ मीनाक्षी, पूजा बुंदेलखंडी, कांची, शिल्पी और अनुपमा पटेल शामिल हैं.

नेहा यादव ने मांग की है कि बीएचयू की पीड़ित छात्रा को सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित हो और घटना से संबंधित सत्ता संरक्षित लोगों पर कार्यवाई सुनिश्चित हो. प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री यूपी, वित्त मंत्री, उपमुख्यमंत्री यूपी, मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सहित तमाम मंत्री और संगठन के बड़े नेताओं के साथ इन आरोपियों की तस्वीरों से साफ नजर आ रहा है कि इनके घनिष्ठ संबंध हैं. जिसकी नैतिक जिम्मेदारी सरकार की बनती है कि वह पीड़िता को न्याय दे. नेहा ने मांग की है कि पीड़ित छात्रा को सुरक्षा प्रदान की जाय. आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए. संरक्षण देने वाले बीजेपी नेताओं को भी आरोपी बनाकर चार्टशीट दाखिल की जाय. बीएचयू में कैंपस के अंदर हुई घटना के बाद कैंपस में सुरक्षा बढ़ाई जाए. केंद्रीय विश्वविद्यालयों में लड़कियों की सुरक्षा के लिए एक राष्ट्रीय कमेटी और हैरेशमेंट सेल का निर्माण हो.