स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल में सम्मानित हुए स्वास्थ्यकर्मी, योगदान की हुई सराहना...
सेवा के क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सदैव से अग्रणी रही है. जो विगत वर्ष में आयी कोरोना से लेकर चिकनगोनियाँ का संक्रमण सिद्ध करता है,
वाराणसी, भदैनी मिरर। "सेवा के क्षेत्र में स्वास्थ्यकर्मियों की भूमिका सदैव से अग्रणी रही है. जो विगत वर्ष में आयी कोरोना से लेकर चिकनगोनियाँ का संक्रमण सिद्ध करता है, क्योंकि यह वह कालखण्ड था जिसमें स्वास्थ्यकर्मी अपने जान की बाजी लगाकर भी रोगी का उपचार किया है. उसके लिए स्वास्थ्यकर्मियों का जितना सम्मान हो वह कम ही है." यह उद्गार व्यक्त किया बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने. मौका था स्वास्थ्यकर्मियों के सम्मान समारोह का.
सन्तमत अनुयायी आश्रम मठ गड़वाघाट के पीठाधीश्वर श्री श्री 108 श्री स्वामी सद्गुरू सरनानन्द जी महाराज परमहंस जी के द्वारा संचालित मानव सेवा को समर्पित स्वामी हरशंकरानन्द जी हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर नेवादा सुन्दरपुर में आयोजित सम्मान समारोह में वर्ष 2023 की बिदाई एवं नये वर्ष 2024 के स्वागत की सुन्दर संध्या में गीत, संगीत, नृत्य की त्रिवेणी के बीच स्वास्थ्य चर्चा में विभिन्न विषयों पर शहर के लोकप्रिय चिकित्सकों का उद्बोधन हुआ तथा हास्पिटल में कार्यरत सभी कर्मचारियों का सम्मान हुआ.
कार्यक्रम का प्रारम्भ स्वामी हरशंकरानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ. सहयोगी संस्था स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के बच्चों द्वारा गणेश बन्दना की मनोहारी प्रस्तुति के साथ ही कत्थक, शास्त्रीय नृत्य, बाल नृत्य, डोंगरी नृत्य की प्रस्तुति हुयी
तथा प्रसिद्ध जादूगरों की टीम ने विलुप्त होती जा रही, अपनी जादू कला का प्रदर्शन किया तथा एक से एक हैरत अंगेज हाँथ की सफाई प्रस्तुत की. तत्पश्चात् अस्पताल में कार्यरत सैकड़ों कर्मचारियों को अंगवस्त्रम्, पुष्पाहार, स्मृति चिह्न एवं उपहारों से सम्मानित किया
गया. सम्मान के इस कार्यक्रम में प्रबन्धक बाबा प्रकाशध्यानानन्द ने पिछले वर्षों में स्वास्थ्यकर्मियों के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में कार्यरत सभी का कार्य अद्वितीय है. इस समर्पण भावना के लिए सम्मान एक तुच्छ चीज है, पर इससे कर्मचारियों में नई ऊर्जा एवं उत्साह का संचार होगा.
इस अवसर पर बाबा महत्वसेवानन्द, डा० बी०के० सिंह, डा० ए पी यादव, डा० वाई०पी० गुप्ता, डा० तन्मय श्रीवास्तव, डा० एस०बी० यादव, डा० विनीता, डा० आलोक प्रजापति सहित हास्पिटल के सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे. कार्यक्रम में स्वागत भाषण डा०
यशवेन्द्र व धन्यवाद ज्ञापन डा० ललित ने दिया तथा संचालन स्वामी हरसेवानन्द पब्लिक स्कूल के प्राचार्य डा० अजय कुमार चौबे ने किया.