BHU-IIT की छात्रा संग दुष्कर्म के तीनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल, जाने दिनभर की गहमागहमी...

बीएचयू आईआईटी की छात्रा संग दुष्कर्म के तीनों आरोपितों को पुलिस ने कोर्ट में पेशकर जेल भेज दिया.

BHU-IIT की छात्रा संग दुष्कर्म के तीनों आरोपी न्यायिक अभिरक्षा में भेजे गए जेल, जाने दिनभर की गहमागहमी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईआईटी-बीएचयू की छात्रा के साथ दरिंदगी करने के तीनों आरोपियों कुणाल पांडेय, सक्षम पटेल और आनंद उर्फ अभिषेक चौहान को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल जज रिमांड के सामने पेश कर रविवार को ही जेल दाखिल करवा दिया. जज ने तीनों आरोपितों को 14 की न्यायिक अभिरक्षा में भेजा है. कोर्ट में दाखिल होने और निकलते समय अपना चेहरा कपड़े से बांधे रखा. मीडिया ने तीनों से बातचीत करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने मौका नहीं दिया.

राजनीतिक बयानों से पुलिस रही सतर्क

तीनों आरोपितों के संबंध बीजेपी से जुड़े होने की खबर जैसे ही मीडिया में आई, विपक्षी दलों ने चौतरफा बयानों से घेरना शुरु किया. नेताओं के जैसे-जैसे बयान सामने आने लगे मामला तुल पकड़ने लगा. नतीजतन बीजेपी के दबाव और विपक्षियों के बयानों के कारण पुलिस ने इस बड़े मामले में प्रेस कांफ्रेंस तक नहीं की. इतना ही नहीं साइकल चोर तक के प्रेस नोट जारी करने वाली पुलिस गुपचुप तरीके से मेडिकल करवाने के बाद कोर्ट ले गई और जेल तक दाखिल करवा दिया.

संबंधित खबरें: BHU-IIT की छात्रा से बंदूक दिखाकर सामूहिक दुष्कर्म के तीनों आरोपी गिरफ्तार, दो महीने बाद पुलिस को मिली सफलता... 

ABVP की मांग:BHU-IIT की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के संरक्षणदाताओं पर भी हो कार्रवाई, जल्द से जल्द दाखिल हो आरोप पत्र...

BHU-IIT के छात्रा संग गैंगरेप आरोपियों के BJP से संबंध पर बोले सपा प्रवक्ता- यही है बीजेपी का नारी वंदन...

BHU-IIT प्रकरण: दुष्कर्म के आरोपियों का BJP से संबंध पर भड़के अजय राय, बोले - फास्ट ट्रैक कोर्ट में चले मुकदमा...

MLC आशुतोष सिन्हा ने भी बीजेपी पर साधा निशाना, आईआईटी-बीएचयू की छात्रा से दुष्कर्म के आरोपियों को लेकर कही यह बड़ी बात...

पुलिस ने कर लिया था होमवर्क

पुलिस के विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि तीनों की गिरफ्तारी के पहले पुलिस ने अपना होमवर्क कर लिया था. पुलिस को मालूम था कि गिरफ्तारी के बाद दबाव बनेगा इसके लिए पहले पुख्ता सुबूत जुटाए गए थे. वहीं, विपक्षी पार्टी के नेताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस को पहले से सीसीटीवी फुटेज मिल गए थे लेकिन बीजेपी के नेताओं के दबाव में पुलिस कार्रवाई करने से बचती रही.