रिंग रोड पर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले तीन गिरफ्तार, प्रयागराज में बनाई थी लूट की योजना..

रिंगरोड पर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले तीन आरोपियों को बड़ागांव पुलिस ने गिरफ्तार किया है. तीन फरार आरोपियों की तलाश है.

रिंग रोड पर ड्राइवर को बंधक बनाकर ट्रक लूटने वाले तीन गिरफ्तार, प्रयागराज में बनाई थी लूट की योजना..

वाराणसी, भदैनी मिरर। बड़ागांव के कोईराजपुर रिंग रोड सर्विस लेन के पास 18 दिसंबर की रात्रि खड़े ट्रक को अज्ञात बदमाशों द्वारा चालक को मारपीट कर बंधक बनाने के बाद ट्रक लूटने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से लूट के ₹ 10170 नकद , 2 तमंचा और 4 जिन्दा कारतूस, ट्रक के अलावा घटना में इस्तेमाल स्वीफ्टकार बरामद किया है.

थानाध्यक्ष बड़ागांव राजकुमार पाण्डेय ने बताया कि ट्रक मालिक के तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से विवेचना के क्रम में रविवार को मुखबिर की सूचना पर फ्लाई ओवर इदिलपुर के पास से ट्रक लूटने वाले प्रतापगढ़ के समीर (कुल्हीपुर), जैनुल आब्दीन( परसरामपुर) और सुनील यादव निवासी दुबाही जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया है. 

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 17 दिसंबर की शाम के समय छः लोगो को मसीद व आजाद जो कुल्हीपुर थाना मऊआईमा प्रयागराज के रहने वाले है और दोनो सगे भाई भी है उन्होने हम लोगो को ट्रक को लूटने की योजना बनाने हेतु बुलाया और हम लोग इसी स्वीफ्ट कार से सोरांव प्रयागराज आये. मसीद व आजाद ने बताया कि तुम छः लोग वाराणसी में बने रिंग रोड पर जाओ जहां पर काफी सुनसान रहता और वहां पर ट्रक ड्राइवर ट्रक खडा करके सोते है और मौका देखकर ट्रक लूट कर ले आना उसके बाद हम दोनो भाई अगले सुबह मऊआईमा में मिलेगे. उसके बाद तुम लोग यहाँ से चले जाना और हम लोग ट्रक को ठिकाने लगा देंगे. उसके बाद हम छः लोग इसी स्वीफ्ट कार से बनारस के लिये चल दिये. कार को जैनुल आब्द्दीन चला रहा था हम लोग रिंग रोड हरहुआ के पास आये और कुछ समय तक रेकी किये. देखे कि एक ट्रक ड्राइवर रिंग रोड के किनारे खडा करके गहरी निद्रा में सो रहा था. उसके बाद हम लोग ट्रक ड्राइवर से बोले की गेट खोलो हम लोग एनएचआई वाले है आगे एक ट्रक खराब हो गई है उसी में मदद लेनी है उसके बाद ट्रक ड्राइवर ने गेट खोला तो सुनील यादव , समीर , सबीउद्दीन व गुफरान ट्रक के अन्दर ड्राइवर के पास गये और ड्राइवर को सुनील ने तमंचा सट्टा दिया और समीर ,सबीउद्दीन व गुफरान ने ड्राइवर का हाथ ,पैर व मुंह गमछे से बाँध दिये और ड्राइवर के जेब से 85 हजार रुपये ले लिये तथा ड्राइवर सीट पर सुनील चला गया और ट्रक को स्टार्ट कर दिया और चल दिया. कुछ दूर जाने पर लूट की घटना को अंजाम दिये. थोडी देर में कार से जैनुल व दिलसाद आये फिर हम लोगो ने ट्रक रोककर ट्रक से ड्राइवर को उतार कर कार में बैठा लिये तथा साथ में सबीबुद्दीन भी उतर कर कार में बैठ गया. कार एक गाँव की तरफ ले गये और वहीं पर ड्राइवर को रोड के किनारे खेत में हाथ , मुंह, पैर गमछे से बंधे सहित फेंक दिये. उसके बाद हम लोग वहां से छपाईबाग मऊआईमा आये. थोडी देर बाद ही लूट के ट्रक को सुनील यादव चलाकर समीर व गुफरान के साथ आ गया उसके बाद हम छः लोग लूट के रुपयो का बटवारा किये और मशीद व आजाद को सूचना देकर बुलाये तथा ट्रक की चाभी मसीद को सौप दिये उसके बाद हम लोग वहां से चले गये. आज जब ट्रक लूटने के लिए आए तो पुलिस ने तीन को पकड़ लिया जबकि तीन भाग गये. पुनः कडाई से पकडे गये तीनों व्यक्तियो से साथ में ट्रक लेकर आने हेतु पूछताछ किया गया तो तीनो व्यक्तियो ने बताया कि यह ट्रक आजाद का है जो हमारे गैंग का सक्रिय सदस्य है जो कई बार आपने भाई मसीद व दिलबहार के साथ जेल भी जा चुका है, हम लोगो को इसलिये दिया है कि हम लोग रोड के किनारे सूनसान जगह पर खडी ट्रक के पास सटा कर अपनी ट्रक खडा करके ट्रक लूट की घटना को असानी से अंजाम दे सके और हम लोगो पर कोई शक भी न कर सके. हम लोग इस ट्रक को लूट की घटना कारित करते समय स्टार्ट करके रखते है ताकि आस पास से गुजरने वाले लोगो को भनक न लग सके.