टैंकर की चपेट में आने से मोपेड चालक की मौत, एक की हालत गंभीर...
टैंकर की चपेट में आने से मोपेड सवार चालक की मौत हो गई है. जबकि पीछे बैठे युवक की हालत गंभीर है. पुलिस ने ट्रैक्टर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
वाराणसी,भदैनी मिरर। चौबेपुर थाना अंतर्गत चिरईगांव विकास खण्ड के पहड़िया-बलुआ मार्ग पर मढ़नी गांव के सामने टैंकर ने मोपेड सवार को टक्कर मार दी। जिसके चलते मोपेड सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मोपेड पर पीछे बैठा दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा की छितौनी निवासी 25 वर्षीय मंगल पुत्र दीनानाथ अमन को मोपेड पर बैठाकर छितौनी से शहर की तरफ जा रहा था। इस दौरान पहड़िया-बलुआ मार्ग पर मढ़नी गांव के सामने पहुंचा ही था कि उसी समय रिंगरोड का कार्य करा रही गैमन कम्पनी की भारी वाहन ने सामने से आकर टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही मंगल सड़क पर गिर गया और उसे कुचलते हुए भारी वाहन आगे निकल गया। जिससे मंगल की मौके पर ही मौत हो गयी। मोटरसाइकिल पर पीछे बैठा अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अक्रोशित होकर ग्रामीणों के आठ चक्काजाम कर दिया। चक्काजाम की सूचना पर मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष चौबेपुर अनिल मिश्रा,सीओ पिण्ड्रा अभिषेक पाण्डेय और चौकी प्रभारी चिरईगांव राहुल मौर्या ने लगभग दो घंटे से अधिक परिजनों व ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम हटवाया।
वहीं मृतक के भाई अविनाश की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक छह भाईयों में चौथे नंबर पर था। सभी की शादी हो चुकी है। मृतक राजगीर का काम करता था।