ABVP की मांग: BHU-IIT की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपियों के संरक्षणदाताओं पर भी हो कार्रवाई, जल्द से जल्द दाखिल हो आरोप पत्र...
बीएचयू आईआईटी की छात्रा के साथ गैंगरेप करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. तीनों आरोपियों ने बंदूक दिखाकर कपड़े उतरवाए थे. आरोपियों के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने कठोर कार्रवाई की मांग की है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (BHU) आईआईटी में विगत नवंबर माह में छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना के 60 दिनों के पश्चात घटना में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. वृजइनक्लेव कॉलोनी सुंदरपुर का कुणाल पांडेय, जिवधीपुर बजरडीहा का आनंद उर्फ अभिषेक चौहान और सक्षम पटेल की गिरफ्तारी के बाद आरोपियों के विरुद्ध अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने भी कठोर सजा की मांग की है.
संरक्षण देने वाले भी हो चिन्हित
तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस ने दो माह बाद की है. गिरफ्तारी होने के बाद विद्यार्थी परिषद ने मांग किया है कि दो माह तक आरोपियों को संरक्षण देनें वालों को चिन्हित कर उन पर भी कार्रवाई सुनिश्चित हो. साथ ही आरोप पत्र जल्द से जल्द न्यायालय प्रेषित किया जाए. एबीवीपी ने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि परिसर में सभी की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु उचित कदम उठाए जाएं. एबीवीपी बीएचयू इकाई के अध्यक्ष एवं काशी प्रांत मंत्री अभय प्रताप सिंह ने कहा की "घटना घटित होने के बाद से ही हम सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे. गिरफ्तारी में विलम्ब के कारण पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े हो रहे थे. हम सर्वप्रथम यह मांग करते हैं की जांच कर आरोपियों के संरक्षणदाताओं पर भी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. आज आरोपियों की गिरफ्तारी के पश्चात हम यह मांग करते हैं की छात्रा बहन को जल्द से जल्द न्याय दिलाने हेतु मजबूत आरोप पत्र दाखिल करते हुए आरोपियों को सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित की जाए.
संबंधित खबरें
आईआईटी की छात्रा संग हुआ था सामूहिक दुष्कर्म, बयान के बाद मुकदमें में बढ़ी धाराएं...
कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर बीएचयू आईआईटी की घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल...
IIT-BHU के छात्रा संग छेड़खानी के विरोध में उतरे हजारों छात्र, क्लोज कैंपस की कर रहे मांग...