कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर बीएचयू आईआईटी की घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल...

कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्वीटर हैंडल (एक्स) से बीएचयू-आईआईटी की घटना पोस्ट करते हुए कानून व्यवस्था पर सवाल खड़ा किए है.

कांग्रेस ने एक्स पर पोस्ट कर बीएचयू आईआईटी की घटना को लेकर कानून-व्यवस्था पर उठाए सवाल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आईआईटी-बीएचयू कैंपस में छात्रा के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर कांग्रेस ने अपने ऑफिसियल ट्विटर हैंडल (एक्स) से पोस्ट करके यूपी की कानून व्यवस्था पर निशाना साधा है. इस पूरे घटना को शर्मनाक बताते हुए कांग्रेस ने छात्रों के प्रदर्शन का वीडियो भी ट्वीट किया है.

कांग्रेस ने अपने पोस्ट में लिखा है -

PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित IIT-BHU में एक छात्रा के साथ बदसलूकी की घटना सामने आई है.

पीड़ित छात्रा के मुताबिक- वो कैंपस के अंदर थी, तभी बाइक से आए तीन युवकों ने उसे रोका छात्रा का मुंह दबाया, फिर उसे कोने में लेकर चले गए

- युवकों ने छात्रा को जबरन KISS किया, उसके कपड़े उतारे और वीडियो बनाया

- छात्रा ने विरोध किया तो जान से मारने की धमकी दी और 15 मिनट तक बंधक बनाए रखा

ये हाल देश के प्रतिष्ठित संस्थान का है। यूपी के CM योगी इसी कानून व्यवस्था का ढिंढोरा पीटते हैं, जहां एक छात्रा के साथ यूनिवर्सिटी के अंदर बदसलूकी हो जाती है।

शर्मनाक!

प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी फेसबुक पर किया पोस्ट 

बनारस में IIT, BHU की एक छात्रा पर यौन आक्रमण हुआ है। विश्वविद्यालय-परिसर में छात्रा के साथ दिनदहाड़े ज़ोर-ज़बर्दस्ती और दिल दहला देने वाली हिंसा की गयी। निर्लज्ज हमलावरों ने घटना का वीडियो भी बना लिया है। घटना के विरुद्ध आईआईटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं।

क्या अब बीएचयू-परिसर और IIT जैसे शीर्ष संस्थान भी सुरक्षित नहीं हैं? प्रधानमंत्री जी के निर्वाचन-क्षेत्र में एक छात्रा का अपने ही शिक्षण-संस्थान के भीतर निर्भय होकर पैदल चलना क्या अब संभव नहीं रहा?

धिक्कार है।