IIT-BHU के छात्रा संग छेड़खानी के विरोध में उतरे हजारों छात्र, क्लोज कैंपस की कर रहे मांग...
आईआईटी-बीएचयू के छात्रा संग छेड़छाड़ के विरोध में हजारों छात्र उतर गए है. आईआईटी बीएचयू डायरेक्टर के कार्यालय का घेराव कर छात्र नारेबाजी कर रहे है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। IIT-BHU में बुधवार की देर रात बाहर से घुसे अराजकतत्वों ने घूम रही छात्र-छात्रा के साथ छेड़खानी की. जिसके बाद हजारों की संख्या में पहुंचे छात्रों ने डायरेक्टर ऑफिस को घेरकर जमकर नारेबाजी कर रहे है. उधर, तहरीर के आधार पर लंका पुलिस ने तीन अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है.
जानकारी के अनुसार बुधवार रात एक छात्र और छात्रा कैंपस में घूम रहे थे. इसी दौरान बाहर से आए करीब तीन युवक पहले छात्र और छात्रा से बत्तमीजी और फिर छात्रा को अलग करके उसके साथ गलत किया. जिसके बाद स्टूडेंट्स सड़क पर उतर आए. करीब 2000 से ज्यादा छात्रों कैंपस में जाम लगाकर प्रोटेस्ट किया. धरने पर बैठे छात्र क्लोज कैंपस की मांग कर रहे है. कैंपस में बाहरी तत्वों का प्रवेश पर भी रोक लगाई जाए.
गुरुवार को IIT स्टूडेंट्स राजपूताना हॉस्टल के बाहर पहुंचे. विश्वविद्यालय कैंपस में सुरक्षा को लेकर प्रोटेस्ट किया. इस दौरान स्टूडेंट्स अपने साथ बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे. स्टूडेंट्स का कहना है, अब तक का सबसे बड़ा हीनियस क्राइम 1 नवबंर को हुआ है.