फिर बनाई गई यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी, मुकदमा दर्ज...

यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य हरिशंकर सिंह के नाम से फेसबुक पर फिर फर्जी आईडी बनाकर मैसेज भेजा जा रहा है.

फिर बनाई गई यूपी बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह के नाम की फर्जी फेसबुक आईडी, मुकदमा दर्ज...

वाराणसी, भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष/ सदस्य व वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर सिंह के नाम से न्यायिक मजिस्ट्रेटों को आपत्तिजनक पोस्ट करने का मामला सामने आया है. जिस फेसबुक आईडी से पोस्ट किया गया है उन पर हरिशंकर सिंह की तस्वीर भी लगाई गई थी. फर्जी पोस्ट के मामले की जानकारी के बाद हरिशंकर सिंह ने कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

इससे पहले भी हरिशंकर सिंह के नाम से फर्जी आईडी बनाकर मैसेज भेजे गए थे. उसकी भी रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. लगातार तीसरी बार उनके नाम से फर्जी आईडी बनाने का मामला सामने आने से पूर्व अध्यक्ष भी हैरान हैं.

पूर्व अध्यक्ष ने बताया कि उनके नाम पर बनाई गई फर्जी आईडी के जरिये न केवल उल्टे-सीधे पोस्ट किये जा रहे हैं, बल्कि महिला मजिस्ट्रेटों को आपत्तिजनक संदेश भेजे जा रहे हैं, ये गलत बात है. मैं हमेशा अधिकारियों का सम्मान करता हूं, और करता रहूंगा. मेरे मान-सम्मान को धुल-धूसरित किये जाने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा. इस तरह की शिकायत मिलने पर वह अवाक रह गये. बताया कि इसके पहले भी इस तरह की करतूत की जा चुकी है.

पूर्व के मामले में कैंट थाने में ही मुकदमा दर्ज कराया गया था. पिछले मुकदमे में कोई कार्रवाई नहीं की गई. अब फिर से इस तरह उनके नाम की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर उनको अपमानित करने का प्रयास किया जा रहा है.