रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का शिवपुर पुलिस ने किया खुलासा, चोरी गयी लाइसेन्सी रिवाल्वर सहित आभूषण बरामद...

शिवपुर पुलिस ने बंद मकान से चोरी का बुधवार को खुलासा कर दिया. डीसीपी वरुणा जोन ने पूरे मामले से पर्दाफाश किया और पुलिस टीम को इनाम की घोषणा की.

रिटायर्ड NTPC मैनेजर के घर हुई नकबजनी का शिवपुर पुलिस ने किया खुलासा, चोरी गयी लाइसेन्सी रिवाल्वर सहित आभूषण बरामद...

वाराणसी, भदैनी मिरर। श्याम नगर कॉलोनी (शिवपुर) निवासी रिटायर्ड एनटीपीसी के मैनेजर मुसाफिर दूबे के बंद मकान से हुई लाइसेंसी रिवाल्वर सहित आभूषण की चोरी का शिवपुर पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर चोरी गए समान को बरामद किया है. इसका खुलासा डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने अपने कार्यालय में किया. पुलिस टीम द्वारा सफल अनावरण पर डीसीपी ने ₹ 25 हजार पुरस्कार की घोषणा की.

डीसीपी वरुणा जोन अमित कुमार ने बताया की सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस टीम की मदद से हरहुआ बड़गांव थाना क्षेत्र से प्रमोद तिवारी उर्फ सिन्टू, निवासी औसानपुर थाना बड़ागांव निवासी छोटू उर्फ छोटे और विकास कुमार को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे व निशानदेही पर चोरी गयी एक लाइसेन्सी रिवाल्वर के साथ 16 कारतूस, आभूषण, चॉदी के बर्तन, देवी-देवताओं की तांबे व पीतल की मूर्तियां व अन्य घरेलू सामान के साथ घटना में प्रयुक्त ऑटो रिक्शा बरामद किया है. 

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी, दरोगा अमित यादव, दरोगा अरविन्द वर्मा, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार सिंह, कांस्टेबल बालमुकुन्द मौर्या, कांस्टेबल ज्ञानेन्द्र यादव, कांस्टेबल भावेश मिश्रा, महिला कांस्टेबल किरन पासवान और आरक्षी चालक दीपक चौहान शामिल रहे.